Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeTop NewsAir Pollution In Delhi सुप्रीम फटकार के बाद कल से दिल्ली के...

Air Pollution In Delhi सुप्रीम फटकार के बाद कल से दिल्ली के स्कूल बंद

- Advertisement -

Air Pollution In Delhi
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

दिल्ली की जहरीली हवा से लोगों को राहत नहीं मिल रही है और प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने अब दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों की सरकार को फटकार लगाते हुए 24 घंटे का समय दिया था। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि अगर प्रदूषण कम करने के लिए 24 घंटे में कड़े कदम नहीं उठाए गए तो सुप्रीम कोर्ट टास्क फोर्स का गठन करेगा। चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने कार्यवाही के दौरान केंद्र से पूछा है कि आखिर प्रदूषण कम क्यों नहीं हो रहा है।

वहीं अब सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में शुक्रवार से सभी स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी गई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूल कब से खुलेंगे फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है।

जब वर्क फ्रॉम होम कर्मचारियों के लिए है तो बच्चों को क्यों फोर्स किया जा रहा ?

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि जब कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों फोर्स किया जा रहा है? कोर्ट ने कहा कि सरकार ने हमें एफिडेविट में बताया था कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडक्स सबसे खराब

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडक्स (AQI) हवा की गुणवत्ता में आज भी सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार को भी दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज हुआ। हवा में धुंध जमी हुई है। लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More : IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR