Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeBusinessAirtel and Tech Mahindra Partnership : 5जी टेक्नोलॉजी को लेकर एयरटेल और...

Airtel and Tech Mahindra Partnership : 5जी टेक्नोलॉजी को लेकर एयरटेल और टेक महिंद्रा ने की सांझेदारी

- Advertisement -

Airtel and Tech Mahindra Partnership

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में 5जी टेक्नोलॉजी (5G Technology) को लेकर कई टेलीकॉम कंपनियों में होड़ मची हुई है। रिलायंस जियो के बाद अब टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरेटल (Airtel) और आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा ने साझेदारी की है जिसके बाद दोनों कंपनियां 5जी सेक्टर में तेजी से काम करेंगी।

दोनों कंपनियों का मुख्य फोकस पहले आटोमोबाइल्स, एविएशन, पोर्ट्स, यूटिलिटीज, केमिकल्स, तेल और गैस सेक्टर पर होगा। फिलहाल एयरटेल भारत में 5जी की टेस्टिंग कर रही है। वहीं टेक महिंद्रा ने 5जी एप्लीकेशंस और प्लेटफॉर्म डेवलप किया है। अब इस साझेदारी के बाद दोनों ही कंपनियां मिलकर 5जी के इस्तेमाल पर जल्द ही काम करना शुरू कर देगी। बाकायदा इसके लिए दोनों कंपनियां मिलकर 5जी इनोवेशन लैब तैयार करेंगी।

दोनों कंपनियां इस साझेदारी के तहत मिलकर 5जी, क्लाउड और प्राइवेट नेटवर्क्स को लेकर डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएंगी। जानकारी के मुताबिक एयरटेल और टेक महिंद्रा में रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और वैश्विक बाजारों के लिए 5जी का प्रयोग बढ़ाया जाएगा। दोनों कंपनियों ने मिलकर एक ज्वाइंट 5जी इनोवेशन लैब स्थापित करेंगी।

क्लाउड और कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क की सुविधा

एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल और टेक महिंद्रा में साझेदारी के तहत एयरटेल का 5जी रेडी मोबाइल नेटवर्क, फाइबर और इंटरनेट आफ थिंग्स के इंटरनेट कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो और टेक महिंद्रा के सिस्टम इंटीग्रेशन कैपेबिलिटीज को कंबाइन किया जाएगा। दोनों कंपनियां व्यापारियों कारोबारियों को क्लाउड और कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क की सुविधा भी प्रदान करेंगी।

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Also Read : Share Market 31 March : सेंसेक्स में 70 अंकों की तेजी, निफ्टी 30 अंक ऊपर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR