Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessएयरटेल ने पहली तिमाही में कमाए 1607 करोड़ रुपए, ARPU में रियालंय...

एयरटेल ने पहली तिमाही में कमाए 1607 करोड़ रुपए, ARPU में रियालंय जियो को छोड़ा पीछे

- Advertisement -

Airtel Profit Up 

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश की टेलिकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल- जून) 2022 के नतीजे जारी कर दिये हैं। पहली तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जून 2022 में कंपनी ने कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ में सालाना आधार (YoY) पर 5.5 गुना का उछाल है,जिसके बाद यह 284 करोड़ से बढ़कर 1607 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। इसके अलावा इस अवधि में एयरटेल को राजस्व और एवरेज रेवेन्यू प्रति यूज़र में वृद्धि हुई है। कंपनी ने अपने पहली तिमाही के नतीजों की जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग को दे रही है।

इन वजहों से किया पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन

रेगुलेटरी फाइलिंग में एयरटेल ने बताया कि अप्रैल जून के बीच कंपनी के ग्राहकों की संख्या में इजाफा होने के साथ डेटा की खपत (Data Consumption) में बढ़ोतरी हुई है,जिसका सीधा प्रभाव पहली तिमाही के शानदार आए नतीजों में दिखा है। कंपनी को जून 2022 में कंसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवन्यू में करीब 22 फीसदी का इजाफा होने के बाद यह बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले पिछले वर्ष सामान अवधि में यह 26,854 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में एक मोबाइल ग्राहक की औसत डेटा खपत 19.5 जीबी प्रति माह रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि के तुलना में 16.6 फीसदी ज्यादा है।

ARPU जियो को पीछे छोड़ा

आपको बता दें कि एवरेज रेवेन्यू प्रति यूज़र टेलिकॉम कंपनी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसके जरिए कंपनी के प्रदर्शन को भी आंका जा सकता है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही ने एयरटेल ने देश की अन्य टेलिकॉम कंपनियों को ARPU में पिछे छोड़ते हुए इसमें शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवधि में एयरटेल का ARPU 183 रुपये रही है। इससे पहले पिछले साल की सामान अवधि में यह 146 रुपये थी। ARPU के मामले में देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रियालंस जियो 175.7 रुपये और वोडाफोन आइडिया का ARPU 128 रुपये रही है।

19,867.8 MHz एयरटेल खरीदा 5जी स्पेक्ट्रम

हाल ही में आयोजित हुई 5G नीलामी में एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये खर्च कर 19,867.8 MHz स्पेक्ट्रम हासिल किया है। 5G स्पेक्ट्रम खरीदने के मामले में भारती एयरटेल रिलायंस जियो के बाद दूसरे नंबर है। पहली नंबर पर जियो ने 88,078 करोड़ रुपये में 24,740 Mhz स्पेक्ट्रम खरीदा है। एयरटेल ने कहा कि अब उसके पास देश भर में सबसे वाइड मोबाइल ब्रॉडबैंड फुटप्रिंट है, जिससे कंपनी भारत में 5G रिवॉल्यूशन की शुरुआत करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

संबंधित खबरें:

एसबीआई को पहली तिमाही में लगा चूना, स्टैंडएलोन आय भी घटा, सुधरे एसेट क्वालिटी

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR