इंडिया न्यूज़, अम्बाला:
Alert From Fake Job Calls: यदि आपको भी दिल्ली मेट्रो से नौकरी के लिए कॉल आता है तो सावधान रहे। आकर्षक सैलरी पर नौकरी मिलने के इस आसान मौके को अपनाने से पहले सावधान हो जाएं। ऐसे मामलो में सौ बार सोच ले। कहीं इस मौके के बहकावे में आकर आप किसी ठग के शिकार तो नहीं होने जा रहे हैं। जी हां। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने हाल ही में एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिल्ली मेट्रो में नौकरी के फर्जी कॉल से सावधन रहने को कहा है।
दिल्ली मेट्रो ने टवीट कर किया अर्लट (Alert From Fake Job Calls)
फर्जी से सावधान!
दिल्ली मेट्रो कॉल करके नौकरी के लिए कभी सूचित नहीं करता। नौकरी हेतु जानकारी के लिए केवल हमारी अधिकृत वेबसाइट https://t.co/QN54YzTrTq पर ही जाएं । pic.twitter.com/b3rOlngYkW
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें? (@OfficialDMRC) December 20, 2021
दुनिया में इतने फ्रॉड के केस होते है उनमे से एक केस यह भी है। दिल्ली मेट्रो ने माइक्रो बलॉगिंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट कर युवाओं से दिल्ली मेट्रो में नौकरी के फर्जी कॉल से सावधान रहने को कहा है। इसमें बताया गया है कि अगर आपको भी मेट्रो में नौकरी को लेकर फोन आया है, तो यह फर्जी कॉल हो सकती है। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर कहा,”फर्जी से सावधान! दिल्ली मेट्रो कॉल करके नौकरी के लिए कभी सूचित नहीं करता
फर्जी कॉल कर लोगों को ठगना है इनका काम (Alert From Fake Job Calls)
इससे पहले भी समय-समय पर दिल्ली मेट्रो ऐसे ठगो को लेकर चेतावनी देती आई है। अक्सर लोग दिल्ली मेट्रो में नौकरी के लिए इन फर्जी कॉल्स के बहकावे में आ जाते हैं। आॅनलाइन ठग इसी बात का फायदा उठाकर लोगों से रजिस्ट्रेशन के बहाने लोगों से उनकी निजी जानकारी ले लेते हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही से आपको भारी नुकसान हो सकता है।
Alert From Fake Job Calls
Read more:- Vivo Watch 2: वीवो की यह वाच कल होगी लॉन्च, डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
Read more:- Post Office MIS : पोस्ट ऑफिस में 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, और जाने कैसे मिलेगा फायदा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube