All RS 10 Coins Legal
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
10 रुपए के सिक्कों को लेकर लोगों के मन में कई तरह की धारणा है। कुछ लोगों का मानना है कि बाजार में 10 रुपए के कई रंग के सिक्के प्रचलन में है। इतना ही नहीं, 10 रुपए के सिक्कों का आकार भी अलग-अलग है। लेकिन सरकार की ओर से संसद में लिखित में कहा गया है कि 10 रुपए के सिक्कों को रिजर्व बैंक विभिन्न थीम, आकार और डिजाइन में जारी करता है और ये सभी मान्य हैं।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने राज्यसभा में लिखित में कहा कि 10 रुपये के सभी प्रकार के चलन में सिक्के लीगल टेंडर हैं। पंकज चौधरी सदन में इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या देश के कई हिस्सों में 10 रुपये के कुछ सिक्कों को फर्जी मानते हुए लोग नहीं स्वीकार कर रहे हैं? वहीं उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार 10 रुपए के सिक्के के लीगल टेंडर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएगी? चौधरी ने कहा कि समय-समय पर 10 रुपए के सिक्कों को स्वीकार नहीं किए जाने की शिकायतें आती रही हैं लेकिन ये लीगल टेंडर हैं।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने बताया कि जागरुकता फैलाने के लिए. 10 रुपये के सिक्के को लेकर गलत धारणाओं को खत्म करने और आम लोगों के दिमाग से डर निकालने के लिए समय-समय पर आरबीआई प्रेस विज्ञप्ति जारी करता है। इसमें लोगों से 10 रुपये के सिक्के को बिना किसी हिचक से स्वीकार करने का आग्रह किया जाता है। इसके अलावा RBI देश भर के लोगों को एसएमएस भेजकर और प्रिंट मीडिया में कैंपेन के जरिए भी आम लोगों को जागरुक करता है।
Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार
Also Read : Government Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार देना जरूरी