Go Fashion
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
महिलाओं के कपड़े बनाने वाली कंपनी Go Fashion के शेयरों का आज अलॉटमेंट हो सकता है। Go Fashion के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। Go Fashion का IPO 17 से 22 नवंबर के बीच खुला था जोकि 135.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। Go Fashion का शेयर 30 नवंबर को बाजार में लिस्ट होना है।
अत: आज 25 नवम्बर को इसके शेयरों का अलाटमेंट होना है। जिस भी निवेशक को Go Fashion के शेयर अलॉट होंगे, उसके उसके डीमैट अकाउंट में 29 नवंबर तक शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे उनके खाते में 26 नवंबर से पैसे रिफंड शुरू हो जाएंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक यह शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को लिस्टिंग गेन के साथ लॉन्ग टर्म में भी बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। अगर आपने इस आईपीओ के तहत शेयरों के लिए अप्लाई किया है तो आप अपना अलॉमेंट स्टेटस ऐसे चेक कर सकते हैं
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
1. सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx इस लिंक पर विजिट करें।
2. अब एप्लिकेशन नंबर और PAN डालें।
3. फिर (I’m not a robot) वाले बॉक्स पर क्लिक करें और फिर सर्च पर क्लिक करें।
4.आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।
Read More : Save Rs 7 Lakh Cover from Lapse 7 लाख का कवर लैप्स होने से बचाने के लिए 30 नवंबर से पहले कर लें यह काम