Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeBusinessAluminum And Crude Oil Price : वायदा बाजार में एल्युमीनियम की कीमत...

Aluminum And Crude Oil Price : वायदा बाजार में एल्युमीनियम की कीमत घटी, कच्चे तेल का भाव 212 प्रतिशत चढ़ा

- Advertisement -

Aluminum And Crude Oil Price

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज वायदा बाजार में एल्युमीनियम की कीमत 35 पैसे कम हो गई जबकि कच्चे तेल की कीमत में 212 प्रतिशत का उछाल आया है। हाजिर बाजार में कमजोरी के चलते आज मंगलवार को वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत 35 पैसे टूट गई और इस गिरावट के साथ ही की मामूली गिरावट के साथ 280.20 रुपए प्रति किलो रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 35 पैसे यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 280.20 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,174 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

कच्चे तेल 8,543 रुपये प्रति बैरल

वहीं मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 212 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,543 रुपये प्रति बैरल हो गयी।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 212 रुपये या 2.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,543 रुपए प्रति बैरल हो गया। इसमें 7,644 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 113.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं न्यूयॉर्क में ब्रेंट कच्चा तेल 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 117.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Also Read : 137 दिन से स्थिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, रसोई गैस भी 50 रुपए महंगी

Also Read : Share Market Update : 181 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स पहुंचा 57,110 पर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR