Aluminum Price
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव के कारण जहां क्रूड आयल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एल्युमीनियम की कीमतें अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गई हैं। बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत बढ़कर आलटाइम हाई 3,420 डॉलर पर दर्ज की गई है।
यूक्रेन को लेकर रूस के रुख से पश्चिम देशों द्वारा दुनिया के सबसे बड़े मेटल आपूर्तिकतार्ओं में से एक पर प्रतिबंध लगाने की संभावनाएं बढ़ गई। इससे लंदन मेटल एक्सचेंज वेयरहाउस में एल्युमीनियम का स्टॉक बढ़ गया है। वहीं घटते माल और आगे आपूर्ति प्रभावित होने की चिंता से भी एल्युमीनियम के दाम बढ़ रहे हैं। एल्युमीनियम के दाम (Aluminum Price) में बढ़ोतरी से रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान महंगे हो सकते हैं।
वहीं हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 267.95 रुपये प्रति किलो हो गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 4.4 रुपये यानी 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 267.95 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 3,064 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की ताजा मांग के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।
Also Read : Share Market में वापिस लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 225 अंक ऊपर
Also Read : Jet Airways CFO श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ अब उभारेंगे जेट एयरवेज