Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeBusinessAluminum Price Down वायदा बाजार में 0.49 फीसदी गिरी एल्युमीनियम की कीमत

Aluminum Price Down वायदा बाजार में 0.49 फीसदी गिरी एल्युमीनियम की कीमत

- Advertisement -

Aluminum Price Down

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज वायदा बाजार में एल्युमीनियम की कीमत 0.49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद प्रति किलो एल्युमीनियम की कीमत 224.50 रुपये हो गई है। इसका कारण उद्योगपतियों द्वारा अपने डील्स में की जारी कटौती माना जा रहा है।

दरअसल, हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों ने अपनी कई सारी डील्स को कैंसिल कर दिया है, जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत गिरावट आई है। इतना ही नहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 1.10 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 224.50 रुपये प्रति किलो रह गया।

इसमें 2,218 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विशेषज्ञों की माने तो हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR