Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessAmazon Share Price अमेजन के शेयरों में 13.5 प्रतिशत का उछाल, जेफ...

Amazon Share Price अमेजन के शेयरों में 13.5 प्रतिशत का उछाल, जेफ बेजोस की संपत्ति 1.41 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

- Advertisement -

Amazon Share Price

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत की तरह ही अमेरिकी शेयर बाजार में भी कई कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के नेतृत्व वाली कंपनी अमेजन के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। बीते कारोबारी सेशन में अमेजन का शेयर रिकॉर्ड 13.5% बढ़कर बंद हुआ है जिससे बेजोस के मार्केट कैप पर भी पॉजीटिव असर पड़ा है।

हालांकि अमेजन के शेयर की कीमत अभी भी अपने रिकॉर्ड मूल्य 3,731 डॉलर से नीचे है। अमेजन के शेयर्स में बढ़त का मुख्य कारण कंपनी के अनुमान से ज्यादा फायदा कमाना बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी में कंपनी ने प्राइम सब्सक्रिप्शन की दर में 17% की बढ़ोतरी की है।

बता दें कि एक दिन पहले मेटा (Meta) के शेयर्स में भारी गिरावट आई थी। फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीदों से बहुत ही कमजोर रहे थे जिसके बाद वीरवार को मेटा के शेयर 26 फीसदी तक फिसल गए थे। शेयरों की कीमत गिरने के कारण मार्क जकरबर्ग की संपत्ति भी मात्र 2 घंटे में 31 बिलियन डॉलर कम हो गई। इतना ही नहीं, इस गिरावट के बाद संपत्ति के मामले में मार्क जकरबर्ग अब भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से भी पीछे आ गए हैं।

मार्केट कैप में 190 अरब डॉलर की बढ़ोतरी

शुक्रवार को बंद हुए बाजार के मुताबिक अमेजन (Amazon) के शेयर्स लगभग 13 प्रतिशत बढ़े। इस बढ़त से कंपनी के मार्केट कैप में 190 अरब डॉलर का उछाल आया है। इस उछाल के बाद अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की संपत्ति 1.41 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 13.73 लाख करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि जेफ बेजोस (Jeff Bezos) विश्व में दूसरे नंबर के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। पहले नम्बर पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क है जिनकी उनकी संपत्ति 17.90 लाख करोड़ रुपए है।

Also Read : Latest Gold Price सोने की कीमत में 34 रुपए का उछाल, जानें अब कितनी है कीमत

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR