Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeGadgetअमेजन की इस धमाकेदार सेल में सैमसंग, वनप्लस, रियलमी स्मार्टफोन पर मिल...

अमेजन की इस धमाकेदार सेल में सैमसंग, वनप्लस, रियलमी स्मार्टफोन पर मिल रही है 40% तक की छूट

- Advertisement -

Amazon Smartphone Upgrade Days sale 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Amazon द्वारा स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल की घोषणा की गयी है। और यह सेल 4 अप्रैल, 2022 यानि आज के लिए ही सिमित है। ई-कॉमर्स वेबसाइट लेटेस्ट स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर डील्स ऑफर कर रही है। ग्राहक Lava, OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQOO, Realme, Tecno, और OPPO सहित अन्य ब्रांडों के स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE 2, Redmi Note 10 Series, Redmi 9A Sports, iQOO 9 Pro 5G और iQOO 9 SE सहित अन्य बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे। ग्राहक सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करके 10% तत्काल छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। वे स्मार्टफोन पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

प्राइम मेंबर्स एडवांटेज जस्ट फॉर प्राइम के साथ 20,000 रुपये तक की बचत के लिए एलिजिबल होंगे, जिसमें 6 महीने की मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 3 महीने की अतिरिक्त नो कॉस्ट ईएमआई जैसे लाभ शामिल हैं।

स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स

Samsung Smartphone :- 

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G और सैमसंग गैलेक्सी M52 5G क्रमशः 15,749 रुपये और 23,749 रुपये में उपलब्ध होंगे, जिसमें 1,250 रुपये का बैंक कैशबैक भी शामिल है। ग्राहक Samsung Galaxy M12 और Samsung Galaxy M32 को क्रमश: 9,499 रुपये और 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

iQOO Smartphone :- 

iQOO 9 Pro 5G 54,990 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें सभी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 6,000 रुपये तक की छूट और एक्सचेंज पर 4,000 रुपये तक की छूट शामिल है। iQOO 9 SE 27,990 रुपये से शुरू होगा, जिसमें ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3,000 रुपये तक की छूट और एक्सचेंज पर 3,000 रुपये तक की छूट शामिल है। iQOO Z6 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Oneplus Smartphone :- 

अपग्रेड दिनों में वनप्लस मॉडल पर छूट और ईएमआई विकल्प देखने को मिलेंगे। वनप्लस नॉर्ड सीई 2 और वनप्लस नॉर्ड 2 क्रमशः 21,999 रुपये और 28,499 रुपये से उपलब्ध होंगे, जिसमें 3 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर और 2,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक शामिल है। ग्राहक OnePlus 9RT को 38,999 रुपये में भी प्राप्त कर सकते हैं; OnePlus 9R 33,999 रुपये में; OnePlus 9Pro 49,199 रुपये में और OnePlus 9 35,599 रुपये में 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और 5,000 रुपये तक के बैंक कैशबैक के साथ।

Realme Smartphone :- 

Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50A क्रमशः 11,749 रुपये और 10,349 रुपये में उपलब्ध होंगे, जिसमें 1,250 रुपये तक का कैशबैक शामिल है। स्मार्टफोन हेलियो जी85 चिप, 6000 एमएएच बैटरी और बहुत कुछ जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं।

Xiaomi Smartphones :- 

Redmi 10 Prime 11,249 रुपये में होगा उपलब्ध; Redmi 9A Sports 6,299 रुपये में बिकेगा; Redmi Note 11 को 12,499 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है; 16,749 रुपये में Redmi Note 10 Pro; 13,749 रुपये में Redmi Note 10S; 14,749 रुपये में Redmi Note 11T 5G; 11,749 रुपये में Redmi Note 10T; Xiaomi 11 Lite NE 5G 24,999 रुपये में और Xiaomi 11T Pro 36,999 रुपये में एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स के साथ आप प्राप्त कर सकते है।

Lava Smartphone :- 

Lava Agni 5G बैंक कार्ड पर 1,250 रुपये कैशबैक सहित 15,740 रुपये में उपलब्ध होगा। साथ ही लावा एक्स2 5,849 रुपये में उपलब्ध होगा।

Techno and Oppo Smartphone :- 

Tecno Spark 8T 8,819 रुपये में और OPPO A15s 9,891 रुपये में बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा।

Also Read:- Samsung Galaxy A73 5G की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानिए प्री- बुकिंग पर मिलने वाले शानदार ऑफर्स

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR