Saturday, January 18, 2025
Saturday, January 18, 2025
HomeBusinessAmbuja Cement का मुनाफा 55.5 फीसदी घटा, रेवेन्यू बढ़ा

Ambuja Cement का मुनाफा 55.5 फीसदी घटा, रेवेन्यू बढ़ा

- Advertisement -

Ambuja Cement

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अंबुजा सीमेंट ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 55.5 फीसदी घटा है। इसी के साथ यह 431 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की दिसम्बर तिमाही में कंपनी को 968 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

हालांकि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है। अंबुजा सीमेंट ने बताया कि दिसम्बर तिमाही में रेवेन्यू में 2.3 फीसदी ग्रोथ रही है और यह 7,625 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे पर नेगेटिव असर फ्यूल कास्ट बढ़ने और कमजोर डिमांड के चलते हुआ है। कंपनी ने निवेशकों को 6.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान भी किया है।

बता दें कि अंबुजा सीमेंट के नतीजों से पहले इसके शेयर में 1 महीने कं अंदर 1 2 फीसदी कमजोरी रही है। बाजार विशेषज्ञों ने पहले ही Ambuja Cement के नतीजे कमजोर रहने की आशंका जताई थी। उनका कहना है कि बाजार अंबुजा सीमेंट के कमजोर रह सकने वाले तीसरी तिमाही के नतीजों के अनुमान के बीच अंबुजा सीमेंट के P/E रेश्यो और EPS के साथ नए EPS और P/E रेश्यो को एडजस्ट करने की कोशिश कर रहा है। वहीं कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते उत्पादन लागत में हुई बढ़त अंबुजा सीमेंट के अनुमानित कमजोर नतीजों की अहम वजह हो सकता है।

Also Read : Share Market Update सेंसेक्स 105 अंकों की गिरावट के साथ 57780 पर पहुंचा

Also Read : 8 Oil Gas Block के लिए मिली 10 बोलियां, सबसे ज्यादा ओएनजीसी ने 5 ब्लॉक में लगाई बोली

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR