इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Anand Rathi Wealth : वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी की इकाई आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को पहले दिन पूर्ण अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 660 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत कंपनी ने 84,75,000 शेयर के लिए बोलियां मंगाई थी और उसे पहले दिन 1,36,00,818 शेयर के लिए बोलियां मिली।
कंपनी के खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 2.45 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 1.93 गुना तथा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित शेयरों को लेकर 1 प्रतिशत अभिदान मिला।
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 530 से 550 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने गत बुधवार को एंकर निवेशकों से 194 करोड़ रुपए जुटाए थे। Anand Rathi Wealth
Read More : Reliance Capital के खिलाफ आरबीआई की दिवाला कार्यवाही शुरू, एनसीएलटी में आवेदन