Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeUpcoming IPOAnand Rathi Wealth IPO आज खुला, जानिए क्या चढ़ रहा ग्रे मार्केट...

Anand Rathi Wealth IPO आज खुला, जानिए क्या चढ़ रहा ग्रे मार्केट प्रीमियम, निवेश करें या नहीं

- Advertisement -

Anand Rathi Wealth IPO
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंक वेल्थ सॉल्यूशंस में से एक आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज की वेल्थ मैनेजमेंट शाखा, आनंद राठी वेल्थ का IPO आज खुल चुका है। इसके लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2021 है। यह आईपीओ पूरी तरह से आॅफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा। मतलब कि इसमें फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 660 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ के लिए प्रति शेयर 530-550 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है।

इस IPO के तहत 2.5 लाख इक्विटी शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं, जिन्हें यह शेयर फाइनल इश्यू प्राइस के 25 रुपये डिस्काउंट पर मिलेंगे। IPO का करीब 50 पर्सेंट हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 पर्सेंट हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी करीब 35 पर्सेंट हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है।

निवेशक इस आईपीओ में 27 शेयरों के लॉट में पैसा लगा सकते हैं, यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपए निवेश करना होगा। फिलहाल ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की कीमत बढ़ती जा रही है। इससे लगता है कि इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल सकता है।

क्या है कंपनी का बिजनेस?

आनंद राठी वेल्थ फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप इंडस्ट्री में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर फोकस करता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2002 में AMFI रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम की शुरूआत की। 31 मार्च 2019 से 31 अगस्त 2021 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 22.74 फीसदी सीएजीआर से बढ़कर 302.09 अरब रुपए हो गया है। अगस्त 2021 तक, कंपनी के फ्लैगशिप प्राइवेट वेल्थ वर्टिकल ने देशभर में 6,564 एक्टिव क्लाइंट फैमिली बनाए।

Read More : IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR