Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeBusinessAnil Ambani ने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से...

Anil Ambani ने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

- Advertisement -

Anil Ambani Resigns

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार 25 मार्च को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक उनका इस्तीफा भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड सेबी के आदेश पर हुआ है।

सेबी ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी। शेयर बाजार को दी जानकारी में रिलायंस पॉवर और रिलायंस इंफ्रा ने बताया कि सेबी के अंतरिम आदेशों का पालन करते हुए अंबानी ने दोनों कंपनियों के बोर्ड से गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है।

हालांकि यह नियुक्ति अभी आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है। सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।

Also Read : 4 दिन में 2.40 रुपए बढ़ी पेट्रोल की कीमत

Also Read : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR