Apartments Sales Report
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनियाभर के देशों में महंगाई ने जनता की कमर तोड़कर रखी हुई है। पहले कोरोना काल हो या अब जियो ग्लोबल पॉलिटक्स, किसी न किसी कारण से महंगाई बढ़ती जा रही है। लेकिन इस महंगाई के बीच भारत में एक सेक्टर ऐसा भी है जहां मांग में जोरदार वृद्धि आई है। ये सेक्टर है रियल एस्टेट का।
(Apartments Sales Report) इसमें भी खास बात ये है कि उन मकानों की मांग बढ़ी है जिनकी कीमत एक करोड़ या इससे ज्यादा की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकी बिक्री में 83 प्रतिशत का उछाल आया है। ये रिपोर्ट जारी की है जेएलएल इंडिया (JLL India) ने। जेएलएल इंडिया के मुताबिक इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में 7 प्रमुख शहरों में एक करोड़ रुपए और उससे ज्यादा कीमत के घरों की बिक्री 83 फीसदी बढ़कर 10,988 इकाई हो गई है।
(Apartments Sales Report) गौरतलब है कि इस कीमत वर्ग में एक साल पहले की समान अवधि में ऐसे घरों की बिक्री 5,994 इकाई रही थी। जेएलएल इंडिया (JLL India) की रिपोर्ट में जो आंकड़े सामने आए हैं, इनके मुताबिक 7 प्रमुख शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में सबसे ज्यादा मांग बढ़ी है।
इतनी बढ़ी अपार्टमेंट की बिक्री (Apartments Sales Report)
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक से 1.5 करोड़ रुपए की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री जनवरी-मार्च के दौरान बढ़कर 6,187 इकाई हो गई है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,450 इकाई थी। वहीं 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री बढ़कर 4,801 यूनिट्स हो गई जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2,544 रही थी। जानना जरूरी है कि ये आंकड़े तिमाही बिक्री के हैं जोकि सिर्फ अपार्टमेंट के हैं।
सबसे ज्यादा बिक्री बेंगलुरु में (Apartments Sales Report)
रिपोर्ट में दिए आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में बेंगलुरु में अपार्टमेंट की बिक्री 5,216 इकाइयों से बढ़कर 12,202 इकाई हो गई जबकि मुंबई में बिक्री 5,779 यूनिट्स से बढ़कर 11,648 यूनिट्स हो गई। दिल्ली-एनसीआर में ऐसे घरों की बिक्री 5,448 यूनिट्स से बढ़कर 8,633 यूनिट्स हो गई।
पुणे में जनवरी-मार्च, 2022 में बिक्री 8,098 यूनिट्स दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,680 इकाई थी। इसके अलावा हैदराबाद में 3,709 से बढ़कर 4,012 इकाई, चेन्नई में मांग 3,200 इकाइयों से बढ़कर 3,450 इकाई हो गई।
Also Read : आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ दर घटाकर की 7.2 फीसदी, रेपो रेट में बदलाव नहीं
Also Read : Petrol Diesel Rates Today 9 April : लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम