Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeTop NewsApollo Micro Systems शेयर 10 सेशन चढ़ा 69 प्रतिशत

Apollo Micro Systems शेयर 10 सेशन चढ़ा 69 प्रतिशत

- Advertisement -

Apollo Micro Systems

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
2020 के आखिरी तिमाही से शेयर बाजार में जहां एकतरफा मजबूती आई है। वहीं डिफेंस कंपनी के एक शेयर में भी लगातार उछाल आया है। आज 3 जनवरी 2022 को भी इस शेयर में 15 फीसदी की तेजी आई है। इस शेयर का नाम है Apollo Micro Systems

इस शेयर ने निवेशकों को शानदार मुनाफा कमाकर दिया है। आज इस शेयर की कीमत 15 प्रतिशत की उछाल के साथ 190.90 रुपए तक हो गई था। हालांकि क्लोजिंग बैल बजते समय इसकी कीमत 183.05 रही है। इतना ही नहीं, पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में इस कंपनी का शेयर 69 फीसदी चढ़ा है।

Apollo Micro Systems इलेक्ट्रोमैकेनिकल कंपोनेंट्स व सिस्टम्स और अलाइड कंपोनेंट्स और सर्विसेज बिजनेस में काम करता है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस शेयर के फंडामेंटल अच्छे है। इसी कारण इस शेयर में अभी और भी उछाल आ सकता है। इस शेयर ने 3 साल का ब्रेकआउट दिया है। अत: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर 220 रुपये के भाव तक जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को डिफेंस रिसर्स एंड डेवपलमेंट आॅगेर्नाइजेशन से 5.72 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है। इसी कारण कंपनी की ग्रोथ बढ़ सकती है। यह वजह है कि इस शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है।

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR