Apple Foxconn Plant
इंडिया न्यूज, चेन्नई:
पिछले दिनों ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एपल के चेन्नई में स्थित श्रीपेरंबुदूर शहर में फॉक्सकॉन प्लांट में फूड पॉइजनिंग की समस्या आई थी। इसमें 250 से ज्यादा महिलाओं को फूड पॉइजनिंग होने की शिकायत सामने आई थी। जिसके बाद 18 दिसंबर को प्लांट में प्रोडक्शन रोक दिया गया था।
अब कंपनी की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी जिन हॉस्टल में रहते खाना खाते थे, वहां पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। साथ ही ये जरूरी मानकों को भी पूरा नहीं करते हैं।
आज बुधवार को एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन की श्रीपेरंबदूर सुविधा को परिवीक्षा पर रखा गया है। परिचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं। हालांकि सभी कर्मचारियों को भुगतान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी इसके लिए तुरंत एक्शन ले रही है ताकि इस तरह की समस्या दोबारा कभी न हो। वह अपनी लोकल मैनेजमेंट टीम को भी बना रहे हैं ताकि यह तय हो सके कि वह जरूरी स्टैंडर्ड को लागू कर सके।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को प्लांट बंद होने के बावजूद सैलरी मिलती रहेगी। एपल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसने डॉर्मिटरी में स्थितियों का आकलन करने के लिए स्वतंत्र लेखा परीक्षकों को फॉक्सकॉन श्रीपेरंबदूर में खाने की सुरक्षा और वहां रहने की अच्छी व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।
Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर
Also Read : Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी