Apple iphone Devices फोक्सकोन के तमिलनाडु संयंत्र में परिचालन फिर शुरू
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Apple iphone Devices : एप्पल (Apple) कंपनी के आईफोन (iphone) के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी फोक्सकोन (foxconns) ने चेन्नई के नजदीक अपनी विनिर्माण इकाई में परिचालन बुधवार को फिर से शुरू कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने चेन्नई से सटे श्रीपेरुंबदूर स्थित फोक्सकोन परिसर में कामकाज फिर से शुरू होने की जानकारी दी। संयंत्र स्थल पर बने आवासीय केंद्र में भोजन विषाक्तता की घटना के बाद कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन की वजह से 3 हफ्ते से भी अधिक समय तक यहां काम बंद था।
बुधवार को निजी बसें कर्मचारियों को श्रीपेरुंबदूर परिसर से लाती-ले जाती नजर आईं। इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों ने मास्क पहने हुए थे।
एक सरकारी सूत्र ने बताया कि पहले दिन करीब 200 कर्मचारी काम पर आए। हमें बताया गया है कि संयंत्र में शुरूआत में 2 पालियों में काम होगा।
तमिलनाडु के उद्योग मंत्री थंगम थेनारासू के अनुसार इस मुद्दे का समाधान होने और संयंत्र में परिचालन बहाल होने की सरकार को खुशी है।
इससे पहले गत 10 जनवरी को फोक्सकोन टेक्नोलाजी ग्रुप ने कहा था कि उसने अनेक सुधारात्मक कदम उठाए हैं और कारखाने में कर्मचारियों को धीरे-धीरे वापस लाना शुरू किया जाएगा।
इस इकाई में 15,000 से अधिक कर्मचारी एप्पल कंपनी के उत्पादों के विनिर्माण के काम से जुड़े हैं। Apple iphone Devices
Read More : Arvind Kejriwal Enters Punjab Campaigning Fray Himself