इंडिया न्यूज, मुंबई :
Apply for IPO through WhatsApp : निवेशक अब व्हाट्स एप के जरिए भी डीमैट खाता खोल कर आईपीओ में निवेश कर सकेंगे। यह सुविधा देने की घोषणा निवेश प्लेटफार्म अपस्टाक्स ने की है।
अपस्टाक्स ने खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाकर ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान की है और अब व्हाट्स एप के माध्यम से आईपीओ संबंधी आवेदनों के लिए एंड-टू-एंड सपोर्ट उपलब्ध कराया है।
इस तरह ग्राहकों को पहले से अधिक सुविधाएं हासिल होती हैं। अपस्टाक्स ने यूजर्स के अनुकूल सुविधाओं और एक सहज डिजाइन के साथ एक नया प्लेटफार्म लांच करने के बाद व्हाट्स एप पर अपनी नई सेवा शुरू की।
निवेशक चाहे वे अपस्टाक्स के साथ पंजीकृत हों या नहीं, अब व्हाट्स एप चैट विंडो के जरिए भी आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस एकीकरण के साथ अपस्टाक्स का लक्ष्य आईपीओ संबंधी आवेदनों में 5 गुना वृद्धि हासिल करना है। व्हाट्स एप के माध्यम से अपस्टाक्स के साथ खाता खोलने में अभी कुछ ही मिनट लगते हैं।
व्हाट्स एप के जरिए अपस्टाक्स पर लेन-देन ऐसे करें शुरू (Apply for IPO through WhatsApp)
- ग्राहक को अपस्टाक्स के वेरिफाइड व्हाट्स एप प्रोफाइल नंबर, 93212-61098 को अपने मोबाइल फोन के कांटेक्ट में सेव करना होगा और व्हाट्स एप पर इस नंबर पर हाय लिखकर भेजना होगा।
- व्हाट्स एप चैट बाट युवा का उपयोग करके आईपीओ एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) दर्ज करें।
- आईपीओ के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें।
- उस आईपीओ का चयन करें जिसे आप सब्सक्राइब करना चाहते हैं।
व्हाट्स एप के जरिए अपस्टाक्स के साथ डीमैट खाता ऐसे खोलें (Apply for IPO through WhatsApp)
- व्हाट्स एप का उपयोग करते हुए खाता खोलें पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ई-मेल एड्रेस दर्ज करें।
- जन्मतिथि दर्ज करें।
- अपनी पैन डिटेल्स दर्ज करें और बाट आपको कुछ बुनियादी औपचारिकताओं के लिए अपस्टाक्स पेज पर रिडायरेक्ट करेगा।
- इसके साथ ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
नोट- व्हाट्स एप पर कोई दस्तावेज अपलोड नहीं किया जाएगा और चैट पर अटैचमेंट के रूप में कोई दस्तावेज नहीं भेजा जाएगा।
वित्त वर्ष 2022 के अंत तक पार कर लेंगे 1 करोड़ ग्राहक (Apply for IPO through WhatsApp)
अपस्टाक्स के को-फाउंडर नी विश्वनाथ ने कहा, आज उपभोक्ता निवेश के लिए आन-द-गो एक्सेस की इच्छा रखते हैं और हम अपस्टाक्स में ग्राहकों को निवेश संबंधी ऐसे साल्यूशन प्रदान करते हैं जो टैक्नोलाजी पर आधारित हों और जिनके माध्यम से निवेशकों को बेहद आसानी रहे।
देश में अपने ग्राहक आधार को और मजबूत करने और अधिक से अधिक युवाओं को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हमने व्हाट्स एप के साथ एकीकरण किया है जिसका देशभर के यूजर्स व्यापक रूप से उपयोग कर रहे हैं।
व्हाट्स एप के साथ हमारा यह एकीकरण नए निवेशकों के लिए एक सहायक के रूप में काम करेगा और निवेश को एक आसान, सुलभ और सहज अनुभव बना देगा।
आईपीओ में भारी उछाल और आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों की भीड़ के साथ हम इसे अधिक निवेशकों को खाता खोलने और अपस्टाक्स के माध्यम से निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के अवसर के रूप में देखते हैं।
उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 के अंत तक हम 1 करोड़ ग्राहकों के आंकड़े को पार कर लेंगे। यह आंकड़ा मौजूदा 70 लाख ग्राहकों से कहीं अधिक है। Apply for IPO through WhatsApp
Read More : 2731.32 Crore Toll Recovery Loss to NHAI किसान आंदोलन से एनएचएआई को 2731.32 करोड़ पथकर वसूली का नुकसान