Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeKaam ki BaatApply For New Check Book नयी चेकबुक पाने के लिए कैसे करे...

Apply For New Check Book नयी चेकबुक पाने के लिए कैसे करे अप्लाई ?

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Apply For New Check Book : क्या आपको कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है जहां आपको चेक की आवश्यकता थी, लेकिन आपके पास बैंक शाखा में जाकर इसे जारी करने का समय नहीं था? सार्वजनिक और साथ ही निजी बैंकों के पास विभिन्न तरीके हैं जिनके माध्यम से कोई चेकबुक के लिए अनुरोध कर सकता है।

आपको अपनी चेकबुक तीन से चार कार्य दिवसों में अपने दरवाजे पर मिल जानी चाहिए, जो बैंक से बैंक सुविधाओं और प्रक्रियाओं में भिन्न होती है। आपकी बैंक शाखा में आए बिना नई चेकबुक जारी करने के लिए कई तरीके उपलब्ध हैं। विधियों में बैंक द्वारा नेट बैंकिंग सेवाएं, उस बैंक का ATM जहां आप अपना खाता रखते हैं, SMS और बैंक आवेदन शामिल हैं। Apply For New Check Book

एटीएम के द्वारा: (Apply For New Check Book)

  • आप अपने लिए चेकबुक जारी करने के लिए उनके बैंक के ATM पर जा सकते हैं।
  • आपको अपना Debit Card मशीन में डालना होगा।
  • अपना 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन नंबर दर्ज करें।
  • अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग ‘अधिक विकल्प’ या ‘सेवाएं’ जैसे विकल्पों का चयन करें। वहां आपको चेकबुक रिक्वेस्ट का विकल्प दिखाई देगा।
  • चेकबुक के लिए अनुरोध। कुछ बैंक आपके लिए आवश्यक लीफलेट्स की मात्रा भी मांगते हैं, जो 25 लीफलेट से लेकर 100 लीफलेट के बीच कहीं भिन्न होती हैं। आपका बैंक चेकबुक के लिए उसके द्वारा लगाए गए शुल्कों को वसूल करेगा और इसे आपके बैंक खाते से काट देगा।
  • चेकबुक तीन से चार कार्य दिवसों के भीतर बैंक के साथ आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जानी चाहिए।

इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा: (Apply For New Check Book)

  • जिन ग्राहकों ने अपने संबंधित बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं पर यूज़ किया हुआ हैं वे इस पद्धति का विकल्प चुन सकते हैं।
  • आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सही से दर्ज करें।
  • ‘उत्पाद और सेवाएं’ या ‘ग्राहक सेवा’ के विकल्प के तहत आपको ‘चेकबुक अनुरोध’ का विकल्प मिलेगा। विकल्प पर क्लिक करें।
  • उस खाते का चयन करें जिसके लिए आप चेकबुक जारी करना चाहते हैं। इसके अलावा, अपनी चेकबुक में प्राप्त करने के लिए आवश्यक राशि पत्रक का चयन करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • उम्मीद है कि आपकी चेकबुक तीन से चार कार्य दिवसों के भीतर आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगी।

एसएमएस के द्वारा: (Apply For New Check Book)

  • इस तरीके के लिए आपको अपने बैंक का टोल फ्री नंबर पर जानना होगा।
  • एक बार जब आप टोल फ्री नंबर जान लेते हैं, तो आपको एसएमएस सेवा में पंजीकरण करने के लिए एसएमएस करना होगा। यह कुछ इस तरह दिखेगा
  • REG<स्पेस>अकाउंट नंबर” और <टोल फ्री नंबर> पर भेजें। कृपया ध्यान दें कि यह चरण बैंक से बैंक सेवाओं में भिन्न होता है।
  • सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा अनुरोध के लिए भेजा गया एसएमएस आपके बैंक के मोबाइल नंबर से है।

Apply For New Check Book

Read more:- Vodafone Idea New Plans टेलीकॉम कंपनी प्रीपेड यूजर्स के लिए लाई चार नए प्लान्स

Read more:- India 5G: सरकार की जुलाई 2023 में 5G कनेक्टिविटी पूरी करने की योजना

Read more:- India Affected By Spam Calls स्पैम कॉल से भारत चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित, और सबसे ज्यादा KYC से संबंधित

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR