Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
HomeBusinessStock Market Today: कारोबार के शुरु होते ही शेयर बाजार में दिखी...

Stock Market Today: कारोबार के शुरु होते ही शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 177.35 अंक की बढ़त पर खुला, सबसे ज्यादा तेजी 1.49 फीसदी  M&M शेयर में दिखी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।

Stock Market Today: वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था पर दिखाई रही उथल पुथल के बीच घरेलू बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में जो तेजी दिखाई दी है, वह आज भी जारी है। मंगलवार को शेयर बाजार उछाल के साथ शुरू हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 177.35 अंक की उछाल के साथ 56,507.56 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एस्सचेंज (निफ्टी) 29.35 अंक की तेजी के साथ 16,900.65 पर कारोबार किया है। कारोबार की शुरुआत में 30 शेयर्स वाले सेंसेक्स में M&M के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.49 फीसदी की तेजी दिखाई।

Maruti, Asian के शेयर्स में भी तेजी दिखी (Stock Market Today)

M&M के अलावा आज सुबह सेंसेक्स के Maruti, Asian Paints, Ultratech Cement, Bharti Airtel, ITC, Titan, Sun Pharma, Axis Bank, HDFC, Dr Reddy’s, Bajaj Finserv, HUL, L&T, Nestle India, HCL Tech, ICICI Bank और HDFC Bank के शेयर्स में भी तेजी के कारोबार की शुरुआत की। यह सभी शेयर्स हरे निशान पर खुले। जबकि , Tata Steel, Kotak Mahindra Bank, Infosys, NTPC, PowerGrid के शेयरों में लाल निशान के साथ गिरावट दिखाई पड़ी है।

 कल यह था शेयर बाजार का रुख (Stock Market Today)

इससे पहले सोमवार को बीएसई का सेंसक्स 935.72 अंक के साथ 56,486.02 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 240.85 अंक 16,871.3 स्तर पर कारोबार को खत्म किया है।  रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पावर जैसे कुछ सेक्टर्स को छोड़कर बाजार में व्यापक तेजी रही

Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR