Saturday, December 21, 2024
Saturday, December 21, 2024
HomeTop NewsAssocham TDS Rates Suggestion एसोचैम का सरकार को टीडीएस दरें तर्कसंगत बनाने...

Assocham TDS Rates Suggestion एसोचैम का सरकार को टीडीएस दरें तर्कसंगत बनाने का सुझाव

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Assocham TDS Rates Suggestion : उद्योग मंडल एसोचैम (Assocham) ने सरकार को सुझाव दिया है कि आगामी बजट (Budget) में स्रोत पर कर कटौती (TDS) की दरों को तर्कसंगत बनाया जाए।

TDS 1

फिलहाल आयकर अधिनियम में जो प्रावधान है, उसके अनुसार अलग-अलग तरह के लेन-देन में टीडीएस की कई दरें हैं। इस कारण सही दर लागू होने को लेकर अक्सर संशय पैदा होते हैं।

यह संशय बाद में मुकदमों की वजह बनते हैं। एसोचैम के अनुसार टीडीएस की 1-2 दरें ही होनी चाहिएं और इसमें 0.1 फीसदी या 1 फीसदी तक लाया जा सकता है।

TDS 3

उद्योग मंडल ने इन प्रावधानों के लिए सिर्फ 1 या 2 दरें ही रखने का सुझाव दिया है। ऐसा करने से कर विभाग के डाटाबेस (Data Base) में लेन-देन का विवरण दर्ज करने के साथ ही सही दर के आरोपण से जुड़े मुकदमों को भी कम किया जा सकता है।

TDS 2

एसोचैम के अनुसार वर्तमान में टीडीएस से जुड़ी करीब 40 धाराएं हैं। कई तरह के नियम एवं फार्म भी हैं। हालांकि अधिकतर टीडीएस कटौती में योगदान कुछ धाराओं का ही होता है। Assocham TDS Rates Suggestion

Read More : 5G in India दूरसंचार क्षेत्र 2022 में देगा 5जी पर ध्यान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR