इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
ASUS Cheap Laptop Launch : आसुस ने भारतीय बाजार में अपने बजट क्रोमबुक (लैपटाप) लांच किए हैं। इसका माडल नंबर CX1101 है। इस क्रोमबुक में 11.6 इंच एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले दिया है। इसे रग्ड डिजाइन के लिए MIL-STD 810H सर्टिफिकेट भी मिला है। लैपटाप में डुअल-कोर इंटेल सेलेरोन एन4020 प्रोसेसर के साथ 4 GB रैम और 64 GB eMMC स्टोरेज दिया है।
कीमत और उपलब्धता (ASUS Cheap Laptop Launch)
इस क्रोमबुक की शुरूआती कीमत 19,999 रुपए है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 15 दिसंबर से शुरू हो सकती है। कंपनी लांचिंग आफर के तहत 15 से 21 दिसंबर तक इस क्रोमबुक को खरीदने वाले ग्राहकों को 1,009 रुपए का डिस्काउंट देगी यानी इसे सिर्फ 18,990 रुपए में खरीद पाएंगे।
स्पेसिफिकेशंस (ASUS Cheap Laptop Launch)
- इस क्रोमबुक में 11.6 इंच एंटी-ग्लेयर एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इसमें डुअल-कोर इंटेल सेलेरोन N4020 प्रोसेसर, 4 GB LPDDR4 रैम और 64 GB eMMC स्टोरेज दिया है। ये गूगल के क्रोम आपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। क्रोमबुक को रग्ड डिजाइन दिया गया है। इसके लिए इसमें मेटल का इस्तेमाल किया है। स्क्रीन लिड को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
- क्रोमबुक में 3 सेल वाली 42Whr बैटरी दी है। कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर इसे 13 घंटे तक बैकअप ले पाएंगे। ये 45 W USB-Type C चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB 3.2 Type-C पोर्ट्स, 2 USB 3.2 Type-A पोर्ट्स, माइक्रो SD कार्ड रीडर, 3.5 mm आडियो जैक दिया है। लैपटाप का डायमेंशन 291.6 x 200.9 x 19.5 mm और वजन 1.24 kg है। ASUS Cheap Laptop Launch
Read More : Tega Industries IPO listing निवेशकों को बंपर रिटर्न