Export Duty Hike
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम में केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम कर जनता बढ़ी महंगाई से राहत प्रदान कर रही है। पिछले डेढ महीने से अधिक समय के राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन के भाव में भले ही इजाफा न हुआ हो, लेकिन इस बीच केंद्र सकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी इजाफा कर दिया है। जुलाई के पहले दिन शुक्रवार को पेट्रोल डीजल और हवाई जहाज में उपयोग किये जाने वाले ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। हालांकि इस बढ़ोतरी से देश में आम लोगों को जीवन में इस बढ़ोतरी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
ATF में इतना बढ़ा एक्सपोर्ट एक्साइज ड्यूटी
मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर तक एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। इसी तरह, वाहन ईंधन में उपयोग होने वाले ईंधन Aviation Turbine Fuel यानी ATF के एक्सपोर्ट पर 6 रुपए प्रति लीटर की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में इजाफा किया है। उधर,1 जुलाई से सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में भी इजाफा हो गया है।
पेट्रोल डीजल पर इतनी बढ़ी एक्सपोर्ट ड्यूटी
दरअसल, पेट्रोल-डीजल और ATF की एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की वजह देश में पेट्रोल-डीजल और ATF जैसे फ्यूल का उपलब्धता बढ़ाना है, ताकि देश के अंदर फ्यूल की कमी न हो। केंद्र सरकार ने पेट्रोल को 50 फीसदी और डीजल को 30 फीसदी घरेलू बाजार में बिक्री करने का निर्देश दिये हैं।
इन वजहों से बढ़ी एक्सपोर्ट ड्यूटी
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से देश की तेल कंपनियां भारी मात्रा में पेट्रोल-डीजल का एक्सपोर्ट कर रही हैं। सरकार इससे चिंतित है कि कहीं देश में पेट्रोल डीजल कम न पड़ जाए। इस वजह से सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF की एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे वाधन ईंधन को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने घरेलू स्तर पर क्रूड आयल के उत्पादन पर 23,230 रुपये प्रति टन अतिरिक्त टैक्स लगाया है।
सोने की भी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ी
वहीं, 1 जुलाई से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को भी बढ़ा दिया गया है। सोने की इंपोर्ट पर 5 फीसदी का इजाफा किया गया है.जिसके बाद से सोने की इंपोर्ट ड्यूटी बढ़कर 12.5 फीसदी हो गई है। इससे पहले यह 7.5 फीसदी थी। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार द्वारा सोने के इंपोर्ट ड्यूटी इजाफा करने से आने वाले दिन फिलिकल मार्केट में सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में 1000 रुपये के आस पास बढ़ोतरी कर सकता है।
इसको भी पढ़ें:
पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें जारी, मुंबई में है सबसे महंगा तेल, जानें आपके शहर में क्या है भाव