ATF Price Hike
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। अगर आप अधिकांश सफर हवाई जहाज से करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप तैयार हो जरिये अगले कुछ दिनों में हवाई यात्रा सफर के लिए अतिरिक्त पैसे देने के लिए, क्योंकि इसके ईंधन के दामों तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को हवाई जहाज में पड़ने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के दामों में एक साथ भारी वृद्धि की गई है और यह बढ़ोतरी 16 फीसदी की हुई है। अब ATF कीमत 19757.13 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 141232.87 रुपए प्रति किलोलीटर पर हो गई है। हालांकि जून के पहले तारीख को इसके दामों में कटौती कर हल्की राहत प्रदान की गई थी,लेकिन आज एकाएक ATF के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है।
1 जून को कम हुए थे दाम
जून की पहली तारीख से अब तक ATF के दामों में 16.2 फीसदी का उछाल आ चुका है। इस उछाल के बाद से अब एटीएफ दाम उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि 1 जून को एटीएफ की दामों में करीब 1.3 फीसदी की कटौती की थी,जिससे हवाई कंपनियों को फौरी राहत मिली थी। तब दिल्ली में एटीएफ की कीमतों में 1,563.97 रुपये की गिरावट आई थी और 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया था।
2022 से अब तक 10 बार बढ़ चुके दाम
इससे पहले 16 मई को एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम 5.3 फीसदी तक बढ़ते थे। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक 10 बार एटीएफ के दामों इजाफा किया जा चुका है। आपको बता दें कि एटीएफ के दामों की समीक्षा हर महीने की पहली व 16वीं तारीख की जाती है। इस समीक्षा के बाद ही दामों में बढ़ोतरी व कटौती की जाती है।
इसको भी पढ़ें:
फेड के उठाए कदमों का असर दिखा रुपए पर, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजूबत