Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessबढ़ोतरी के बाद 2.2% कम हुए एटीएफ के दाम, हो सकता हवाई...

बढ़ोतरी के बाद 2.2% कम हुए एटीएफ के दाम, हो सकता हवाई सफर सस्ता

- Advertisement -

ATF Price Reduced

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार को हवाई जहाज में उपयोग किये जाने वाले ईंधन एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दामों में कटौती की है। कंपनियों ने यह कटौती काफी लंबे अंतराल के बाद 2.2 प्रतिशत की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में आई गिरावट के साथ कंपनियों ने ATF के दाम कम किये हैं। इसको मिलकर यह कटौती इस साल दूसरी बार हुई है। नहीं हो इससे पहले लगातार 2022 के शुरुआत से ATF के दाम बढ़ रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, एटीएफ के दाम में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर सस्ते हुए हैं।

अब इतने पर पहुंचा एटीएफ का रेट

पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, एटीएफ के दाम में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर कम होकर अब यह 1,38,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है,जबकि इससे पिछले महीने एटीएफ के दाम 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) पर थे। आपको बता दें कि एटीएफ के दाम पिछले पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की 1 और 16 तारीख को संशोधित किए जाते हैं। हालांकि 1 जुलाई को इसके दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था।

10 बार बढ़ चुके एटीएफ के दाम

साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक हवाई ईंधन के दामों में 10 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। हालांकि इस बीच, 1 जून को एटीएफ के दाम 1.3 फीसदी की कटौती की गई थी, लेकिन उसके बाद फिर इसमें इजाफा होने लगा और अब जाकर इसके दाम कम हुए हैं।

सबसे ज्यादा दाम इस महीने में बढ़े

दरअसल, हवाई जहाज के संचालन में 40 फीसदी ATF के खर्च की हिस्सेदारी होती है। जिसकी वजह से अगर इसकी कीमतों कुछ भी परिवर्तन होता है तो इसका सीधा प्रभाव यात्रियों के किराये के रूप में दिखाई पड़ता है। आपको बता दें कि इस साल 16 मार्च को विमान ईंधन सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई थी। उस समय 18.3 फीसदी कीमत बढ़ी थी। उसके बाद  1 अप्रैल को 2, 16 अप्रैल को 0.2 फीसदी और 1 मई को 3.22 फीसदी विमान के दामों बढ़ोतरी हुई थी।

संबंधित खबरें:

हवाई सफर हुआ महंगा, एकमुश्त ATF दाम में 16 फीसदी का इजाफा

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR