Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessTransmission Line: एटीएल ने पूरा किया यूपी में पारेषण लाइन का निर्माण...

Transmission Line: एटीएल ने पूरा किया यूपी में पारेषण लाइन का निर्माण कार्य, 800 किमी से अधिक है लाइन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Transmission Line: भारत के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) ने उत्तर प्रदेश में जो काम कर रही थी उसे पूरा कर लिया है। एटीएल उत्तर प्रदेश राज्य में 897 सर्किट किलोमीटर की पारेषण लाइन (Transmission Line) के निर्माण पर काम कर रही थी, जिसे कंपनी ने पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर दी।

कानपुर से शुरू हापुड़ जा रही है लाइन Transmission Line

एटीएल ने जारी बयान में कहा कि अनुषंगी कंपनी कानपुर स्थित घाटमपुर ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा स्थापित यह पारेषण लाइन जिले में स्थित घाटमपुर तापीय बिजलीघर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ सबस्टेशन पर जोड़ेगी। आगे कंपनी ने कहा कि 897 सर्किट किलोमाटर की देश की किसी एक राज्य के भीतर सबसे लंबी पारेषण लाइनों में से एक का निर्माण पूरा कर लिया है।

यह परियोजना पीपीपी पर आधारित Transmission Line

कंपनी ने बताया कि इस पारेषण लाइन में आगरा, ग्रेटर नोएडा और हापुड़ में चार 765 किलो वोल्ट (केवी) और 400 केवी की विद्युत लाइन शामिल हैं। यह परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव के आधार पर तैयार की गई है।

Also Read : Heavy Fall In Share Market शेयर बाजार में कोहराम, 2 सेशन में निवेशकों के डूबे 11.23 लाख करोड़ रुपए, जानें बाजार गिरने की मुख्य वजहें

Read More : ITC And Mother Sparsh Baby Care आईटीसी ने मदर स्पर्श बेबी केयर में खरीदे 8.70 प्रतिशत के शेयर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR