Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessBanks Of IndiaATM Fraud एसबीआई ने किया Alert, कैश निकालते समय धोखाधड़ी से बचना...

ATM Fraud एसबीआई ने किया Alert, कैश निकालते समय धोखाधड़ी से बचना है तो ओटीपी बेस्ड ट्रांजेक्शन करें

- Advertisement -

ATM Fraud
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि आप ATM Fraud से बचना चाहते हैं तो OTP बेस्ड ही ट्रांजेक्शन करें। यह जानकारी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (State Bank Of India) ने ट्वीट के जरिए दी है। दरअसल, देश के कई सारे लोग एटीएम के जरिए पैसा निकालते समय धोखाधड़ी करने वालों के चंगुल में फंस जाते हैं। इसी के देखते हुए एसबीआई ने 44 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अलर्ट किया है।

अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर SBI की ओर से ट्वीट किया गया है कि SBI ATM (SBI ATM) पर लेनदेन के लिए हमारा OTP  बेस्ड कैश विड्रॉल सिस्टम धोखेबाजों के खिलाफ वैक्सीन के तौर पर काम करता है। धोखाधड़ी से हमेशा आपकी रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वहीं एक अन्य ट्वीट में एसबीआई ने फर्जी एसएमएस को लेकर भी अलर्ट किया है। एसबीआई ने कहा, बैंक कभी भी bit.ly Links नहीं भेजता है। एसबीआई द्वारा भेजे गए मैसेज में हमेशा रइक स्मॉल कोड होंगे। जैसे रSBIBNK, SBIINB, SBYONO, ATMSBI आदि।

Also Read : Gold Price Today सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, जानिए कितना हुआ 10 ग्राम सोने का दाम

OTP के जरिए ATM से कैश कैसे निकालें (How to withdraw cash from ATM through OTP)

अगर आपको SBI के एटीएम से कैश निकलवाना है तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP दर्ज करनी होगा। SBI की ओर से जनवरी 2021 में ओटीपी आधारित नकद निकासी की सुविधा शुरू की गई थी।

जब आप कैश निकालने के लिए SBI ATM पर जाएंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को दर्ज कर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। OTP एक चार डिजिट की संख्या होगी, इससे एक बार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह सुविधा तभी लागू होगी जब आपको 10,000 रुपये से अधिक की निकासी करनी है।

Also Read : Share Market Update बाजार में वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स 20 अंक ऊपर

Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR