इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Audi India : वर्ष 2021 भारतीयों के लिहाज से यह साल कभी खुशी तो कभी गम वाला रहा है। इस साल खुशियां तो कम लेकिन गम ज्यादा मिले। 2021 में भारतीय ने कोरोना की दूसरी लहर झेली, जिसमें कई हजारों लोगों ने अपनों को इस महामारी में खोया। हालांकि इन सबके बीच 2021 भारत एक ऑटोमोबाइल कंपनी के लिये बहुत खास रहा। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने घरेलू बाजार में इस साल अपने खुदरा बिक्री में इजाफा किया।
कंपनी वर्ष 2021 में भारत बाजार में 3,293 कारें बेंची। वर्ष 2021 में ऑडी ने खुदरा बिक्री को दोगुना किया,जबकि इससे पिछले साल 2020 में कंपनी ने केवल 1,639 कारें घरेलू बाजार में बेची थीं।
बिजली और पेट्रोल कारों की रही मांग Audi India
कंपनी ने बताया कि वर्ष 2021 में ऑडी इंडिया के खुदरा बिक्री में दोगुनी हुई वृद्धि की वजह कंपनी की बिजली से चलने वाली कारें भी रहें हैं। ऑडी ने इंडिया नें बिजली से चलने वाली कारों में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी, आरएस ई-ट्रॉन जीटी और ए-सेडान की भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच मांग ज्यादा रही।
इतना ही नहीं, कंपनी के पेट्रोल वैरिएंट से चलने वाली क्यू श्रेणी के वाहनों की मांग होने से कंपनी के खुदरा बिक्री में इजाफा हुआ है।
एसयूवी के मॉडलों की ज्यादा रही भारत में मांग Audi India
कंपनी ने बताया कि वर्ष 2021 में ऑडी के एसयूवी क्यू2, क्यू5 और क्यू8 के साथ ए4 और ए6 मॉडल सबसे अधिक बिकने वाले वाहन बने रहे। वहीं, कंपनी ने बयाता कि इस वर्ष 2022 में ऑडी RSऔर S की मांग भी काफी जारी है।
हम अपने प्रदर्शन से खुश Audi India
वर्ष 2021 में कंपनी के खुदरा बिक्री में दोगुना इजाफा होने पर ऑडी इंडिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर, कलपुर्जों, जिंस की कीमतों, माल-ढुलाई में चुनौती जैसे अन्य वैश्विक बाधाओं के बावजूद हमनें पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन किया है और हम अपने प्रदर्शन के काफी खुश हैं।