Audi to launch New Version of Q7 आडी फरवरी में उतारेगी क्यू7 का नया संस्करण
- बीते साल बेचे 3293 वाहन
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Audi to launch New Version of Q7 : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी फरवरी, 2022 की शुरूआत में भारतीय बाजार में एसयूवी क्यू7 का नया संस्करण उतारने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कंपनी ने बीते साल जो अच्छा प्रदर्शन किया, उसे वह नए साल में भी कायम रखना चाहती है।
वर्ष 2021 में भारतीय बाजार में आडी इंडिया की खुदरा बिक्री दोगुनी होकर 3,293 इकाई पर पहुंच गई जोकि 2020 में 1,639 इकाई रही थी।
कंपनी के अनुसार क्यू शृंखला की एसयूवी क्यू2, क्यू5 और क्यू8 के अलावा ए सेडान ए4 और ए6 तथा 5 इलेक्ट्रिक कारें ई-ट्रान 50, ई-ट्रान 55, ई-ट्रान स्पोर्टबैंक 55, ई-ट्रान जीटी और आरएस ई-ट्रान जीटी की मांग अच्छी रहने से उसकी कुल बिक्री बढ़ी है।
आडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों के अनुसार कंपनी ने नई क्यू7 का अपने महाराष्ट्र के औरंगाबाद संयंत्र में उत्पादन पहले ही शुरू कर दिया है।
इसे फरवरी में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि हम 2022 में भी बीते साल के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। Audi to launch New Version of Q7
Read More : Sri-Lanka will buy Jeeps-Buses from India श्रीलंका भारत से खरीदेगा 750 जीपें और 500 बसें
Read More : Servotec foray into the EV Sector सर्वोटेक ने शुरू किया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर का विनिर्माण
Read More : Bajaj Electricals Limited शिकोहाबाद की हिंद लैम्प्स होगी बंद
Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न
Read More : Rotomac Pen King Vikram Kothari Passes Away : पेन किंग विक्रम कोठारी का निधन