Automotive Engineers Demand
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जैसे जैसे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी आ रही है, मोटर वाहन इंजीनियरों की मांग भी जोर पकड़ती जा रही है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बाजार में तेजी के साथ फरवरी 2022 में मोटर वाहन इंजीनियरों की मांग (Automotive Engineers Demand) जनवरी 2022 की तुलना में 8 प्रतिशत बढ़ गई।
गौरतलब है कि तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से ईवी की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पैठ जमाना चाहती है। वहीं नौकरी की जानकारी देने वाला मंच मॉन्स्टरडॉटकॉम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ईवी बाजार में पिछले वर्ष वृद्धि के साथ वाहन, सहायक और टायर उद्योग में फरवरी 2022 के दौरान जनवरी की तुलना में सात प्रतिशत की वृद्धि देखी है। मॉन्स्टरडॉटकॉम की यह रिपोर्ट उसके मंच पर फरवरी में मौजूद नौकरी की मांग के आधार पर है।
रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतिभा से युक्त इंजीनियर का एक वर्ग, विशेष रूप से ईवी उद्योग में ‘ग्रीन इंजीनियर्स’ के रूप में भी जाना जाने लगा है। रिपोर्ट में कहा गया कि मोटर वाहन उद्योग में इस तरह की प्रतिभा की मांग फरवरी 2022 के दौरान सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ गई है।
रिपोर्ट में कहा गया कि डिजिटलीकरण और तकनीक कौशल के लिए उच्च आवश्यकताओं के साथ सही कौशल सेट और प्रतिभा प्राप्त करना आटो उद्योग में भर्ती करने वालों के लिए जरुरी पहलू हो गया है। लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी की कई लहरों के दौरान आटो इंजीनियरों की मांग में उतार-चढ़ाव रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी 2022 के दौरान बेंगलुरु और दिल्ली में मोटर वाहन इंजीनियरों की सबसे ज्यादा मांग देखी गई।