Saturday, January 4, 2025
Saturday, January 4, 2025
HomeUpcoming IPOAvoid Sinking Money in IPO आईपीओ में डूबे न पैसा, कंपनी चुनते...

Avoid Sinking Money in IPO आईपीओ में डूबे न पैसा, कंपनी चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

- Advertisement -

इंडिया न्यूज :

Avoid Sinking Money in IPO : आईपीओ मार्केट के लिए साल 2021 बेहद शानदार रहा। इस साल कई आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर ही 100 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न तक दे दिया।

इनमें Sigachi Ind, पारस डिफेंस, Latent View Analytics, तत्व चिंतना फार्मा केम और GR Infraprojects जैसे नाम शामिल हैं लेकिन कुछ इश्यू में निवेशकों का नुकसान हुआ है।

मसलन Paytm, Windlas Biotech, Suryoday Small Finance Bank, Kalyan Jeweller. कभी-कभी बाजार की उठापटक के चलते आईपीओ को उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस नहीं मिलता।

कई बार निवेशक बिना सोचे-समझे पैसे लगा देते हैं जिससे नुकसान उठाना पड़ता है।

आगे कई कंपनियां आईपीओ लाने की कतार में हैं इसलिए प्राइमरी मार्केट से बेहतर मुनाफा पाना है तो जरूरी है कि आपको सही कंपनी की पहचान करना आए। हम यहां आपको अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस से ली गई जानकारी के आधार पर 5 टिप्स दे रहे हैं…

प्रोमोटर्स का अनुभव (Avoid Sinking Money in IPO)

IPO 2 1

आईपीओ में पैसे लगाने से पहले देखें कि उसके प्रोमोटर्स कितने मजबूत हैं। कंपनी को लेकर उनका विजन क्या है।

उनका अनुभव क्या है। उन्हें उस कंपनी पर कितना भरोसा है। मजबूत प्रोमोटर्स कंपनी को बेहतर ग्रोथ दे सकते हैं।

बिजनेस मॉडल (Avoid Sinking Money in IPO)

IPO 3

जिस कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने हैं, पहले उसके बिजनेस माडल को अच्छे से समझें। यूनिक बिजनेस माडल हमेशा बाजार को पसंद आता है।

यह देख लें कि उसके बिजनेस में आगे कम से कम 5 साल तक मुनाफा आएगा या नहीं। बिजनेस माडल आगे भी सस्टेन करने वाला है या नहीं। अगर बिजनेस माडल लंबे समय तक चलने वाला है तो कंपनी में ग्रोथ की उम्मीद होती है।

वैल्युएशन पर नजर (Avoid Sinking Money in IPO)

IPO 4

किसी आईपीओ में निवेश करने जा रहे हैं तो अपर प्राइस बैंड देखें। शेयर के भाव से सही वैल्युएशन का आंकलन हो सकता है।

देखें कि उसी सेक्टर में काम करने वाली या समान बिजेनस माडल वाली कंपनियों की तुलना में भाव आकर्षक है या नहीं।

अर्निंग शेयर की जानकारी निकालें (Avoid Sinking Money in IPO)

IPO 5

आईपीओ में निवेश के पहले वित्त वर्ष के लिए अर्निंग प्रति शेयर की जानकारी निकालें।

इसके बाद अगले वित्त वर्ष के लिए ईपीएस का अनुमान लगाएं। ईपीएस से किसी भी कंपनी का फाइनेंशियल स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

प्राइस टू अर्निंग रेशो (Avoid Sinking Money in IPO)

IPO 6

कंपनी का प्राइस टू अर्निंग रेशो (पी/ई) निकालें। करंट मार्केट प्राइस में अर्निंग प्रति शेयर से भाग देने पर यह रेशो निकाल सकते हैं लेकिन आईपीओ के लिए करंट मार्केट प्राइस नहीं होता तो यहां आईपीओ का अपर प्राइस बैंड का इस्तेमाल किया जाता है। Avoid Sinking Money in IPO

Read More : Active vs Passive Mutual Funds दमदार इंकम के लिए समझें रिस्क-रिटर्न का कैलकुलेशन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR