Axis Bank First Quarter Results
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश की कंपनियां चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर रही हैं। इस कड़ी में देश के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। बैंक ने पहली तिमाही जून 2022 में दोगुना शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक ने जून 2022 में 4,125 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया है। इससे पहले इस अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 2,160 करोड़ रुपये था।
कुल आय पहुंची 21 हजार करोड़ के पार
एक्सिस बैंक ने अपने पहली तिमाही के नतीजों की जानकारी सोमवार Regulating Filing को दे दी। बैंक द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, जून 2022 की पहली तिमाही में बैंक के कुल आय में भी उछाल आया है। इस उछाल के बाद बैंक कुल आय बढ़कर 21,727.61 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इससे पहले पिछले साल 2021 की इस अवधि में कुल आय 19,361.92 करोड़ रुपये थी। बैंक ने पहली तिमाही में हुई मुनाफे के बारे में बताया कि बैड लोन में गिरावट की वजह से मुनाफा बढ़ा है।
एसेट क्वालिटी में आया सुधार
इससे अलावा इस पहली तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी भी सुधरे हैं। बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) जून में घटकर 2.76 प्रतिशत आ गया है। इससे पहले यह जून 2021 में 3.85 प्रतिशत पर था। वहीं बैंक को टैक्स और आकस्मिकताओं के अलावा अन्य प्रावधान एक साल पहले की समान अवधि में 3,302 करोड़ रुपये के मुकाबले कई गुना घटकर 359.36 करोड़ रुपये रह गए हैं।
कंसोलिडेटेड नेट प्राॉफिट भी बढ़ा
बैंक को कंसोलिडेटेड आधार पर भी नेट प्राॉफिट बढ़ा है। इसमें इस अवधि में 84 फीसदी का उछाल आया है, जिसके बाद यह 4,389.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे एक साल पहले यह इस जून 2021 में 2,374.50 करोड़ रुपये था.
संबंधित खबरें: