Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeBusinessAxis Equity ETF FoF लॉन्च, जानें निवेश करें या नहीं

Axis Equity ETF FoF लॉन्च, जानें निवेश करें या नहीं

- Advertisement -

Axis Equity ETF FoF

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एसेट मैनेजमेंट कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने एक्सिस इक्विटी ईटीएफ एफओएफ को लॉन्च किया है। यह न्यू फंड आफर (NFO) आज 4 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। निवेशक इसे 18 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यह एक ओपन एंडेड फंड आफ फंड स्कीम है जो मुख्य रूप से घरेलू इक्विटी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड की इकाइयों में निवेश करेगा। एक्सिस म्यूचुअल फंड प्राइमरी ने सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान अपने नए इक्विटी ईटीएफ फंड आफ फंड से 100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह न्यू फंड निफ्टी 500 टीआरआई बेंचमार्क को ट्रैक करेगा। इस फंड को श्रेयश देवलकर मैनेज करेंगे।

5 हजार रुपए से कर सकते हैं निवेश

एक्सिस म्यूचुअल फंड के इस एनएफओ के तहत कम से कम 5 हजार रुपए और इसके गुणक में निवेश कर सकते हैं। इस फंड में पैसे लगाने के बाद 15 दिन के भीतर निकासी करते हैं तो 1 फीसदी का एग्जिट लोड चुकाना होगा। 15 दिन के बाद निकासी पर कोई लोड नहीं चुकाना होगा।

सभी सेक्टर्स की तेजी का फायदा

बता दें कि पिछले 3 सालों में इक्विटी ईटीएफ का एयूएम तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है। बाजार में विभिन्न सेक्टर और मार्केट सेग्मेंट विभिन्न तरीकों से परफॉर्म करते हैं। ऐसे में एक्सिस इक्विटी ईटीएफ एफओएफ को इस तरह से बनाया गया है कि यह विभिन्न सेक्टर्स की तेजी का फायदा उठाकर का निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सके।

निवेशक इसमें SIP, STP और एकमुश्त निवेश जैसे विकल्पों के जरिए पैसे लगा सकते हैं। इस फंड का पैसा कई सेक्टर के इक्विटी ईटीएफ में लगाया जाता है जिससे निवेशकों को रिस्क डाइवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है।

Also Read : Vedant Fashions का आईपीओ खुला, 3150 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

Also Read : Share Market में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR