Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessBanks Of IndiaBad Bank Operation बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार...

Bad Bank Operation बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर

- Advertisement -

Bad Bank Operation
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में बैड बैंक को 15 बैड लोन जिसकी वैल्यु करीब 50 हजार करोड़ रुपए है, उसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे बैंकिंग सेक्टर की सेहत में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बैड बैंक को परिचालन शुरू करने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं। पब्लिक सेक्टर के बैंकों के पास नेशनल असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लि. (NARCL) में मेजॉरिटी स्टेक होगी जबकि प्राइवेट बैंकों के पास इंडिया डेट रिजॉल्युशन कंपनी लि. (IDRCL) की अहम हिस्सेदारी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि IDRCL और NARCL दोनों एक तरह के ही एंटिटी हैं।

NARCL के प्रमुख स्टेट बैंक के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर पद्म कुमार नैयर होंगे। वहीं इसका चेयरमैन एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुब्रतो विश्वास को बनाया गया है। IDRCL कामकाज मनीष मखारिया के सानिध्य में होगा।

82 हजार 425 करोड़ का लोन ट्रांसफर करने पर सहमति

खारा ने कहा कि नेशनल असेट री-कंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) अपने कामकाज के लिए तैयार है। बैंकों ने मिलकर बैड बैंक को 82 हजार 425 करोड़ का लोन ट्रांसफर करने पर सहमति जताई है। पहला ट्रांच 50 हजार करोड़ रुपए का होगा।

बता दें कि 1 फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैड बैंक का ऐलान किया था। वित्त मंत्री ने कहा था कि बैंक बड़े स्तर पर प्रोविजनिंग का सहारा ले रहे हैं। इसकी मदद से वे अपने बैलेंसशीट को मजबूत कर रहे हैं। अब ठीक एक साल बाद बजट 2022 से पहले बैड बैंक की घोषणा की गई है।

प्रोविजनिंग करने की जरूरत नहीं (Bad Bank Operation)

खारा ने कहा कि NARCL बैड लोन खरीदने पर सिक्यॉरिटी रिसिप्ट (Security Receipt) जारी करेगा। इसमें सरकार की गारंटी 85 फीसदी होगी। जब बैंक अपने बैड लोन को बेच देंगे तो उन्हें इस लोन के बदले प्रोविजनिंग करने की जरूर नहीं होगी।

खारा ने कहा कि इस खास पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से संकटग्रस्त असेट्स के एग्रीगेशन, समाधान की विशेषज्ञता का फायदा मिलेगा। शुरूआत में बैड बैंक को 2 लाख करोड़ रुपये की असेट्स ट्रांसफर किए जाने का अनुमान था, लेकिन कुछ बड़े मामलों का समाधान हो गया।

Also Read : बाजार ने गवाई बढ़त, Sensex 77 अंक गिरकर 57200 पर बंद

Also Read : 28 की बजाय 30 दिन की वैधता वाले होंगे Prepaid Plan, ट्राई ने दिए निर्देश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR