इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Retail Sales Down: पिछला वर्ष 2021 दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो के लिए उतना खास नहीं रहा है, जितना होना चाहिए। पिछले साल कंपनी को कम हुई खुदरा ब्रिकी के प्रभाव से जुझाना पड़ा। कंपनी ने सोमवार को बयान में बताया कि बजाज ऑटो की कुल खुदरा ब्रिकी में 2021 दिसंबर माह में मात्र 3,62,470 इकाईयों की ही ब्रिकी हुई। वहीं, इससे पिछले वर्ष 2020 के इसी महीने में कंपनी ने 3,72,532 इकाई की बिक्री की थी, जोकि इस वर्ष के दिसंबर माह में तीन फीसदी घटी है।
निर्यात समेत कुल वाणिज्यिक वाहन की ब्रिकी में हुआ इजाफा Retail Sales Down
समीक्षाहीन के मुताबिक, कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2021 में 6 प्रतिशत घटकर 3,18,769 इकाई पर आई गई, जबकि यह ब्रिकी इससे पिछले साल दिसंबर 2020 में 3,38,584 इकाई की थी। हालांकि दिसंबर 2020 में बेचे गए 33,948 वाहनों की तुलना में 2021 के दिसंबर माह में निर्यात समेत कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी इस दौरान निर्यात समेत कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 43,701 इकाई पर पहुंच गई है। इसमें 29 फीसदी का इजाफा हुआ है।
दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात घटा Retail Sales Down
वहीं, इस अवधि के दौरान कंपनी के कुल दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन के निर्यात में घटा हुआ है। दिसंबर 2021 में जहां कंपनी 2,16,491 वाहन की बिक्री थी, तो वहीं, 2020 दिसंबर में 2,32,926 वाहन बेचे थे। 2021 दिसंबर में कंपनी को दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन में बिक्री 7 फीसदी घटी।