Bajaj Electricals Limited शिकोहाबाद की हिंद लैम्प्स होगी बंद
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Bajaj Electricals Limited : उत्तर प्रदेश के शहर शिकोहाबाद में रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर साइकिलों का जत्था। लगभग हर साइकिल के हैंडल पर टंगा एक टिफिन। उसे चलाता हुआ शख्स। गंतव्य रेलवे क्रासिंग के पास स्थित हिंद लैम्प्स फैक्टरी (bajaj electricals shikohabad unit)।
शिकोहाबाद में यह नजारा उस वक्त दिखता था, जब हिंद लैम्प्स फैक्टरी शिकोहाबाद (bajaj electricals shikohabad factory) शहर की शान हुआ करती थी। इस शहर में रहने वाले और आसपास के कुछ गांवों के अनेक लोग फैक्टरी में काम किया करते थे।
हिंद लैम्प्स लिमिटेड नामक कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स के लिए पूरे एशिया में मशहूर थी। कहते हैं न कि वक्त बदलते देर नहीं लगती।
कभी बुलंदियां छूने वाली शिकोहाबाद की हिंद लैम्प्स फैक्टरी आज इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि उसे बंद किया जा रहा है। हिंद लैम्प्स शिकोहाबाद के वर्कर्स को 8 माह से सैलरी भी नहीं मिली है।
शिकोहाबाद की हिंद लैम्प्स फैक्टरी (hind lamps factory shikohabad) का वर्तमान में स्वामित्व बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के पास है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स बजाज ग्रुप का हिस्सा है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने वर्ष 2018 में इस शिकोहाबाद इकाई का हिंद लैंप्स से अधिग्रहण किया था। अब बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने अपनी इस इकाई को स्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।
फैक्टरी का इतिहास (Bajaj Electricals Limited)
Hind Lamps Shikohabad : हिंद लैम्प्स कंपनी की नींव वर्ष 1951 में पड़ी थी और उसी दौरान शिकोहाबाद यूनिट भी स्थापित कर दी गई थी। हिंद लैम्प्स लिमिटेड कंपनी कानपुर में रजिस्टर्ड है।
शिकोहाबाद इसका रजिस्टर्ड एड्रेस है। फैक्टरी में पहले ग्लास बल्ब, एचआईडी बल्ब और एल्यूमीनियम कैप्स बनते थे। बजाज इलेक्ट्रिकल्स के अधिग्रहण के बाद फैक्टरी में एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूबलाइट भी बनने लगे।
हिंद लैम्प्स फैक्टरी का ऐसा रूतबा था कि इसके वर्कर्स के लिए कालोनी, पार्क और स्कूल तक हुआ करते थे। इसके अतिरिक्त एक गेस्ट हाउस भी हुआ करता था।
फैक्टरी में समय-समय पर कई तरह के आयोजन भी किए जाते थे जोकि आज सिर्फ यादें बनकर रह गया है। यह सब खत्म हो चुका है।
फैक्टरी बंद होने का कारण (Bajaj Electricals Limited)
शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में बजाज इलेक्ट्रिक्लस ने बताया है कि उसके निदेशक मंडल की गत सोमवार को हुई बैठक में शिकोहाबाद इकाई के परिचालन को स्थायी रूप से बंद करने के प्रस्ताव पर विचार कर इसे मंजूरी दे दी गई।
कंपनी के अनुसार वह यह कदम इसलिए उठा रही है क्योंकि इस इकाई का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है और उसे लगातार परिचालन नुकसान हो रहा है। हालांकि, इसके पुनरुद्धार के काफी प्रयास भी किए गए हैं लेकिन खास सफलता नहीं मिल रही है।
फैक्टरी का रेवेन्यू (Bajaj Electricals Limited)
बजाज इलेक्ट्रिकल्स की शिकोहाबाद इकाई यानी हिंद लैम्प्स फैक्टरी का कुल राजस्व 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 33.46 करोड़ रुपए था।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स की कुल आमदनी में उसका हिस्सा मात्र 0.72% है। इस इकाई को समान अवधि में 4.44 करोड़ रुपए का कर-पूर्व घाटा हुआ था।
हजारों वर्कर्स का आंकड़ा सैंकड़ों में सिमटा (Bajaj Electricals Limited)
फैक्टरी में ही काम करने वाले एक वर्कर ने बताया कि वर्ष 1990-92 के दौरान हिंद लैम्प्स फैक्टरी में 3,500 वर्कर हुआ करते थे। जैसे-जैसे फैक्टरी का प्रदर्शन गिरने लगा, वर्कर्स की छंटनी का दौर शुरू हो गया।
कई वर्कर्स को वीआरएस देकर घर बिठा दिया गया। आज शिकोहाबाद हिंद लैम्प्स फैक्टरी में वर्कर्स की संख्या मात्र 107 रह गई है। इसमें से भी 76 वर्कर्स की छंटनी की जा रही है। Bajaj Electricals Limited
Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न
Read More : Rotomac Pen King Vikram Kothari Passes Away : पेन किंग विक्रम कोठारी का निधन