Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessBajaj Platina 110: देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से...

Bajaj Platina 110: देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली बाइक, जाने फायदे

- Advertisement -

(नई दिल्ली): किफायती और बेहतर माइलेज वाले टू-व्हीलर्स के शौकीनों के लिए बजाज ऑटो ने आज बाजार में अपनी नई Bajaj Platina 110 को लॉन्च किया है. ये देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस बाइक है.

20181203124353 2019 Bajaj Platina 110 1

ये 110 सीसी सेग्मेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एबीएस फीचर शामिल किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कम्युटर बाइक की शुरुआती कीमत महज 72,224 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.

ख़ास तकनीक और फीचर्स को शामिल

ये एक तरह से अपडेटेड वर्जन है और इसमें कंपनी ने कुछ ख़ास तकनीक और फीचर्स को शामिल किया है. इस बाइक में 115.45 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस है.

platina 110 h gear5ec64c8a17411

ये इंजन 7,000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ ABS

नई Platina 110 ABS के फ्रंट में कंपनी ने डुअल स्प्रिंग-लोडेड और पीछे की तरफ शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया है. कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही आरामदेह सफर प्रदान करता है. इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है, वहीं पिछले पहिए में रेगुलर ड्रम ब्रेक दिया गया है.

ds973ag bajaj platina h gear

सिंगल चैनल एबीएस से लैस इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जिसमें बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदर्शित होती हैं.

चालकों को बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग प्रदान

इस बाइक के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए सारंग कनाडे, प्रेसिडेंट, मोटरसाइकिल्स – बजाज ऑटो ने कहा कि, “भारत में दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से 45% दुपहिया वाहन दुर्घटनाएं होती हैं. भारतीय उपभोक्ता के बारे में हमारी समझ बताती है कि कम्यूटर सवारों को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग परिदृश्यों का सामना करना पड़ता है.

Bajaj Platina H gear front

ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि, उन्हें बेहतर ब्रेकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इस बाइक में एबीएस को इसलिए शामिल किया गया है, ताकि चालकों को बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग प्रदान की जा सके”

115 सीसी की बाइक में एबीएस शामिल

भारतीय बाजार में नियमों के अनुसार 125 सीसी इंजन क्षमता के नीचे की बाइक्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 125 सीसी और उससे उपर की बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग करना अनिवार्य है. लेकिन बजाज ऑटो ने अपने इस 115 सीसी की बाइक में एबीएस को शामिल कर एक बेहतर प्रयोग किया है.

seat

ये बाइक कुल चार रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें इबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सफायर ब्लू जैसे रंग मिलते हैं.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR