Balaji Specialty Chemicals to launch IPO
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीओ बाजार गुलजार है। साल की शुरुआत होते ही कई कंपनियां अपना आईपीओ बाजार में उतार चुकी हैं और कई कंपनियां आईपीओ लॉन्च करनी की तैयार कर रही हैं। इस कड़ी में बालाजी एमीन्स की सब्सिडियरी बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स ने आईपीओ उतारने की घोषणा की है। कंपनी आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। आईपीओ के तहत कंपनी 250 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर जारी करेगी। हालांकि इसके लॉचिंग से पहले कंपनी इश्यू साइज को कम करने की योजना है।
प्री-प्सेलमेंट पर हो रहा विचार
कंपनी के DRHP से मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीओ को बाजार में उतारने से पहले कंपनी 50 करोड़ रुपये के प्री-प्लेसमेंट पर विचार बना रही है।अगर ऐसा हो जाता है तो आईपीओ का साइज घट सकता है। आइये जानते हैं कि कंपनी लाने वाले आईपीओ से जुड़ी हर डिटेल्स।
आईपीओ की डिटेल
- कंपनी 250 करोड़ रुपये के नए शेयर करेगी
- 2.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस विंडो के तहत की जाएगी
- 50 करोड़ रुपये के प्री-प्लेसमेंट पर भी विचार का अनुमान है
- आईपीओ से मिली राशि का उपयोग 68 करोड़ रुपये का कर्ज उतारने के लिए होगा।119.5 करोड़ रुपए का उपयोग
- वर्किंग कैपिटल की फंडिंग और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होगाट
- आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर एचडीएफसी बैंक और जेएम फाइनेंशियल हैं. रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है
कंपनी के बारे में डिटेल्स
- बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स की शुरुआत 210 में हुई थी
- यह एथिलीन डाईएमीन, पिपराजीन एनहाइड्रस, डाईएथिलीनट्राईएमीन, एमोनीएथिल एथेनॉलएमीन और एमिनोएथिल पिपराजीन बनाती है
कंपनी की वित्तीय स्थिति
- वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी के रेवेन्यू में 194.89 फीसदी का उछाल आया था,जिसके बाद यह बढ़कर 514.28 करोड़ रुपये हो गया था
- बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 174.40 करोड़ रुपये रेवेन्यू प्राप्त हुआ था
- कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर शुद्ध लाभ 108.95 करोड़ का हुआ है
- कंपनी के ग्राहक नानजिंग यूनियन केमिकल कंपनी, कोरिया इंडिया, यूपीएल, डॉ रेड्डीज लैब और आरती ड्रग्स हैं
- वित्त वर्ष 2020-2022 तक कंपनी के ग्राहकों की संख्या 182 हो गई है।
इसको भी पढ़ें:
सिरमा एसजीएस का आज से खुला आईपीओ, प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये, एक्सपर्ट ने दी यह करने की सलाह