Bank Frauds In India
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में पिछले कुछ सालों के अंतर्गत बैंक धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हुआ है। कई लोग बैंकों से करोड़ों रुपए के लोन लेकर डिफाल्टर घोषित हुए हैं और कई बैंकों को लाखों करोड़ों रुपए की चपत भी लगी है। हालांकि सरकार ने कई ऐसे ठोस कदम उठाए हैं जिनसे बैंक धोखाधड़ी के मामलों में कमी लाई जा सके, बावजूद इसके कई शातिर बैंकों को लूटने में कामयाब हो जाते हैं। इसी के तहत हाल ही में केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने आंकड़े जारी किए हैं जिसमें अलग-अलग राज्य में धोखाधड़ी के मामले और इनसे हुए नुक्सान का आंकलन किया गया है। इन आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा नुक्सान महाराष्ट्र बैंक का हुआ है यानि कि घोटाले के मामले में महाराष्ट बैंक नंबर वन पर है।
जानिए किस राज्य में हुए सबसे अधिक फ्रॉड
यह पांच राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना और तमिलनाडु जहां घोटालो की संख्या सबसे ज़्यादा है इन देशो में हुए कुल बैंक घोटालों में 83 प्रतिशत बैंक घोटालो का खुलासा किया गया हैं। इस सभी राज्यों में पिछले 7 सालों में सबसे ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी हुई है। यह देश में हुए कुल घोटालों का करीब 83 प्रतिशत है।
कुल 2.5 लाख धोखाधड़ी के मामले
केंद्रीय बैंक के नए आंकड़ों के मुताबिक यह सभी धोखाधड़ी के मामले 1 अप्रैल 2015 से दिसंबर 2021 के हैं। इसके मुताबिक देश में कुल 2.5 लाख धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। वित्त वर्ष 2015 से 2016 तक 67,760 करोड़ मामले, वित्त वर्ष 2016-2017 में 59,966.4 करोड़, 2019-2020 में 27,698.4 करोड़ और 2020-2021 में 10,699.9 करोड़ वहीं चालू वित्त वर्ष 2021-2022 में 647.9 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है ।
बैंको के बाहर नहीं, अंदर खतरा है ज्यादा
वित्त मंत्रालय के अनुसार इन फ्रॉड को रोकन के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते साल दर साल फ्रॉड की घटनाएं कम होती जा रही हैं। नेत्रिका कंसल्टिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कौशिक बताते हैं कि बैंक बाहर से फ्रॉड होने के खतरों पर बहुत नजर रखते हैं। हालांकि, अगर वह अंदर के खतरों पर अधिक ध्यान दें तो वह ज्यादा इफेक्टिव होगा। वह कहते हैं कि बड़े लोन देने के मामलों में खास ध्यान रखने की जरूरत है।
Also Read : आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना है 1 लीटर पेट्रोल का रेट