Bank Holiday
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। जून को खत्म होने के 8 दिन बचे हुए हैं और अगला महीना जुलाई आने वाला है। ऐसे अगर जुलाई महीने कोई भी बैंक संबंधित कार्यों की योजना पहले से बना लें, नहीं तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है, क्योंकि जुलाई माह में कई दिन देश में बैंकों का कार्य छुट्टी पड़ने की वजह से नहीं होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई महाने की सार्वजनिक बैंकों में होने वाली छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इन जारी छुट्टियों में कुछ राज्यों की क्षेत्रीय छुट्टियां भी शामिल हैं। मतलब जिन राज्यों बैंक की छुट्टियां होंगी,वहां पर बैंक बंद रहेंगे और अन्य राज्यों बैंक पहले की तरह सुचार रूप से काम करते रहेंगे।
15 दिन रहेंगे बैंक बंद
रिजर्व बैंक के मुताबिक, जुलाई माह में सार्वजनिक बैंकों में 15 दिन कामकाज बंद रहेगा यानी इस दिन बैंक छुट्टियां के चलते बंद रहेंगे। इसमें रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक की छुट्टी भी शामिल हैं। अगर आपने कभी तक जुलाई महीने का बैंकिंग कामों का शेड्यूल नहीं बनाया है तो बना लीजिए,ताकि आपको छुट्टी वाले दिन बैंक के चक्कर न लगाना पड़े। आईये जानते हैं कि किस दिन और किस राज्य में बैंक की छुट्टियां रहेंगे।
इतने दिन जुलाई में बैंक नहीं करेगा कार्य
- 1 जुलाई: कांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद
- 3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद
- 9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अधा (बकरीद)
- 10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 11 जुलाई: ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
- 13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद
- 14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद
- 16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद
- 17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
- 24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 26 जुलाई: केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद
- 31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
इसको भी पढ़ें:
ये पढ़ें: मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन