Bank Holidays In February
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो इसे जरूर निपटा लें। क्योंकि आने वाले दिनों में ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे। इस महीने फरवरी के अगले 19 दिन में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक बैंक हड़ताल (Bank strike) और आफिशियल छुट्टियों को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी छुट्टियों की सूची पर नजर डालें तो 15 फरवरी से अवकाश शुरू होंगे। इनमें गुरु रविदास जयंती, छत्रपति शिवाजी जयंती और मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। फरवरी में 11 दिन में 9 दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) रहेंगी। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। हालांकि ये अवकाश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन होंगे।
2 दिन बैंकों की हड़ताल
वहीं इस महीने फरवरी में 2 दिन 23 और 24 फरवरी को बैंकों की हड़ताल भी है।बताया गया है कि सेंट्रल ट्रेड यूनियन और कुछ अन्य संगठनों ने मिलकर 23बैंक हड़ताल करने की घोषणा की थी। इसमें देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को एक बार फिर हड़ताल करने वाले हैं। इसलिए बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)
16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
इन वीकेंड पर भी बैंक बंद रहेंगे
12 फरवरी: महीने का दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 फरवरी: माह का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
राज्यों में अलग अलग होते हैं त्योहारों के अवकाश
बता दें कि आरबीआई की ओर से जारी सूची में फरवरी में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। लेकिन ये कुछ अवकाश राज्यों में अलग-अलग दिन त्योहार के कारण होंगे। कई राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।
Also Read : Share Market में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 58240 पर पहुंचा
Also read : सोने के दाम में तेजी, जानिए Latest Gold Price