Tuesday, November 5, 2024
Tuesday, November 5, 2024
HomeKaam ki Baatअगस्त महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिये नीचे छुट्टियों की पूरी...

अगस्त महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिये नीचे छुट्टियों की पूरी लिस्ट

- Advertisement -

Bank Holidays in August 

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। जुलाई महीना समाप्त होने की कुछ ही दिन बचे हैं और उसके बाद अगस्त महीना लगने वाला है। अगर आपने अगस्त महीने की बैंकिंग की कामकाज की सूची नहीं बनाई है तो बना लीजिए, वरना अगस्त माह में मुसीबत का सामना करना पड़ा सकता है। केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ने अगस्त माह की सार्वजनिक बैंकों की छुट्टी की सूची जारी कर दी गई हैं।

सारे राज्यों में नहीं लागू होंगी यह छुट्टियां

रिजर्व बैंक के मुताबिक, अगस्त महीने में देश के सार्वजनिक बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलकर अगस्त में आधे महीनें बैंकों में कोई कामकाज नहीं किया जाएगा। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। केंद्रीय बैंक  ने यह भी साफ कर दिया है कि यह छुट्टियां देश के सारे राज्यों में लागू नहीं होंगी। आईये जानते हैं कि अगस्त महीने में किस –किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

इस दिन बैंकों में नहीं होगा कोई कामकाज

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)

7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)

8 अगस्त: मुहर्रम (Muharram) ( केवल Jammu और Kashmir के बैंक रहेंगे)

9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)

11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)

13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)

14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी

18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)

21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)

28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)

31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

इसको भी पढ़ें:

We Women Want: देश की महिलाओं को विशेष रूप से कानूनी जागरुक होना अति आवश्यक

से पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR