Sunday, November 24, 2024
Sunday, November 24, 2024
HomeBusinessजून माह में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, यूपी में 6 क्लोज,...

जून माह में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, यूपी में 6 क्लोज, जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, New Delhi: Bank holidays in june 2022: 10 दिन बाद मई का महीना खत्म होते ही जून लग जाएगा। हर महीनें की तरह जून में भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यह बैंकिंग छुट्टियां उनके के लिए ज्यादा जरूरी हो जाती हैं, जो अधिकांश समय काम के लिए बैंकों में बीतता है। इनसें ज्यादातर छोटी  प्राइवेट फर्में, व्यापारी और खुद वो लोग शामिल हैं, जो खाते से लेनी-देनी के लिए बैंकों पर निर्भर होते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने जून महीन की बैंको की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है।

उत्तर प्रदेश में 6 दिन रहेगा बैंक बंद

आरबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे देश में जून,2022 में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे। हालांकि जून में उत्तर प्रदेश में केवल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। राज्य में जून में कोई विशेष दिवस या त्योहार होने के नाते में केवल छह छुट्टियां हैं, जिसमें 4 रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टी शामिल है। चलिए जानते हैं कि जून के महीनें में कितन बैंकों की छुट्टियां रहेंगे और कितने दिन ग्राहकों के लिए काम करेगा।

Maharana Pratap Jayanti 2
Y.M.A. Day/Guru Hargobind Ji’s Birthday/Raja Sankranti 15

इस दिन इस राज्य में बंद रहेगा बैंक

  1. 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
  2. 3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – पंजाब
  3. 5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  4. 11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
  5. 12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  6. 14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
  7. 15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
  8. 19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  9. 22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा
  10. 25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
  11. 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
  12. 30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम

इसको भी पढ़ें:

बीते कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप पहुंचा 1,78 लाख करोड़, LIC छठे स्थान पर

ये पढ़ें:  …महंगाई डायन खाए जात है! CNG की कीमतों फिर हुआ इजाफा, 1KG पर चुकानें होंगे इतने रुपये

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR