Sunday, November 24, 2024
Sunday, November 24, 2024
HomeBusinessमई की इस तारीख में न जाएं बैंक नहीं तो लौटना पड़ेगा...

मई की इस तारीख में न जाएं बैंक नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ, देखें पूरी छुट्टी की लिस्ट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

कुछ दिनों के बीते ने बाद अगला महीना मई आने वाला है। और यह जनाना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है कि अगले महीने मई में देशभर में बैंक कितने दिन काम करेगा,क्योंकि उसी हिसाब से हम लोग बैंकों से जुड़े कामकाज को लेकर अपना शेड्यूल बनाते हैं। तो चलिए आज हम इस खबर के माध्यम से यह जानते हैं कि मई के महीनें में बैंक (Bank Holidays In May) कितने दिन बंद रहेगा।  मई के पूरे 31 दिनों में दो बार ऐसा होगा जब लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि पूरे महीने में 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

हालांकि देश भर में सभी बैंक 11 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

Also Read : दूसरे दिन भी हुआ क्रिप्टो बाजार गुलजार, ग्लोबल मार्केट कैप $1.92T पर, बिटकॉइन, इथेरिम में वृद्धि Crypto Market Growth

मई में इस दिन नहीं खुलेंगे बैंक (Bank Holidays In May)

1 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

2 मई: रमजान-ईद (ईद-उल-फितर)- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

3 मई: भगवान श्री परशुराम जयंती/ रमजान-ईद (ईद-उल-फितर)/बासवा जयंती/अक्षय तृतीया- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़ शेष स्थानों में बैंक बंद

8 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

9 मई: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती- कोलकाता में बैंक बंद

14 मई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

15 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

16 मई: बुद्ध पूर्णिमा- अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद

22 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

28 मई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

29 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Also Read : आयुष क्षेत्र में निवेश और नवाचार की हैं असीमित संभावनाएं : मोदी Inauguration 

Also Read : रुके हुए हैं पेट्रोल डीजल के दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट्स Petrol Diesel Price Today 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR