Bank Remain Closed 4 Days Next Week
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि आपको बैंक संबंधित कोई भी काम है तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा हमइसलिये बोल रहे है क्योकि आने वाले सप्ताह में 4 दिन यानि 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बंद रहेंगे।
इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है। आपको बता दें कि हर राज्य के लिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, हालांकि कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब देशभर में बैंक बंद रहते हैं।
जानिए क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank Remain Closed 4 Days Next Week)
1. 14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- (शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद)।
2. 15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- (जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद)।
3. 16 अप्रैल – बोहाग बिहू- (गुवाहाटी में बैंक बंद)
4. 17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
What is RBI’s guideline
RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।
Bank Remain Closed 4 Days Next Week
Also Read : Apartments Sales Report : एक करोड़ से ज्यादा कीमत के घरों की मांग 83 फीसदी बढ़ी
Also Read : Petrol Diesel Rates Today 9 April : लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम