इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Bank Unions Strike Against Privatization : यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 2 सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ 16 दिसंबर से 2 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
यूएफबीयू के तहत बैंकों की 9 यूनियंस आती हैं। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल की शुरूआत में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के 2 बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।
इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई का निजीकरण कर दिया था। इसके अलावा 4 साल में 14 सरकारी बैंकों का विलय किया गया है।
सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने एक बयान में कहा कि इसे देखते हुए यूएफबीयू ने निजीकरण के कदम का विरोध करने का फैसला किया है। Bank Unions Strike Against Privatization
Read More : Apply for IPO through WhatsApp व्हाट्स एप से करें आईपीओ के लिए अप्लाई, जानें तरीका