Bank Will Be Closed
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि आपको आने वाले 1-2 दिनों में बैंक में कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि आगामी 4 दिनों तक बैंकों पर ताला जड़ा नजर आएगा। हालांकि लगातार 4 दिन की छुट्टी सिर्फ शिलांग में ही होगी। दरअसल, कल 16 और 17 दिसम्बर को सरकारी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
इस कारण इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं दिसंबर महीने में अभी सिर्फ 16 दिन ही बचें हैं। इन 16 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, कुछ बैंक में हॉलिडे आरबीआई द्वारा जारी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगे।
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने बताया कि सरकार की ओर से की जा रही प्राइवेटाइजेशन को लेकर कर्मचारियों में रोष है। इसी के विरोधस्वरूप वऋइव ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। बैंकों की 9 यूनियन वऋइव के तहत आती हैं।
किस-किस दिन रहेगी छुट्टी
16 दिसंबर – बैंक हड़ताल
17 दिसंबर – बैंक हड़ताल
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
16 दिनों में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
Also Read : लीना नायर बनी फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल की ग्लोबल सीईओ
Read More : दिल्ली में Electric Vehicles की बिक्री राष्ट्रीय औसत से 6 गुना अधिक