Sunday, November 24, 2024
Sunday, November 24, 2024
HomeBusinessलंबित मांगों को लेकर देशभर के बैंक कर्मी 27 जून को रहेंगे...

लंबित मांगों को लेकर देशभर के बैंक कर्मी 27 जून को रहेंगे हड़ताल पर, हड़ताल हुई तो 3 दिन रहेंगे बैंक बंद

- Advertisement -

Bank Workers On Strike 

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। केंद्र सरकार से लंबित अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकारी बैंकों के कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। जून के आखिरी सप्ताह में बैंक कर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) की माने तो उसने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगों को तय सीमा पर नहीं माना तो देशभर बैंक कर्मी एक दिवसीय हड़लात पर रहेंगे और यह हड़ताल 27 जून को होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सरकार ने इन बैंक कर्मियों को मांगें नहीं मानी तो लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे और इससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक कर्मियों की यह हैं मुख्य मांगें

देश की 9 सरकारी बैंकों से बना संगठन UFBU ने कहा कि सरकार से लंबे समय से बैंकों में 5 दिन का सप्‍ताह लागू करने की मांग कर रही है। देश की अधिकांश निजी बड़ी कंपनियों ने यह नियम लूगा है। इसके अलावा सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन योजना में संधोशन, राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना और सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाल की मांग शामिल है। हालांकि इस हड़ताल से पहले ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी एसोसिएशन (AIBEA) ने एक बैठक की है,जिसके बाद मांगे न पूरी होने पर एक दिवसीय हड़ताल जाने का फैसला लिया है। वहीं, AIBOC की महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि अगर केंद्र सरकार बैंक कर्मियों की यह मांगे तय हड़ताल से पहले पूरी नहीं करती है तो 27 जून को करीब 8 लाख बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

लगातार दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर सरकार इन बैंक कर्मियों की बात मना लेती है तो केवल दो दिन ही बैंक बंद रहेंगे। अगर नहीं मानती है तो लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेगा। 25 जून को सप्ताह का चौथा शानिवार पड़ रहा है, इसलिए बैंक बंद रहेगा,जबकि 26 जून को रविवार की छुट्टी है और 27 जून को हड़ताल बुलाई गई है।

इसको भी पढ़ें:

सर्राफा बाजार में सोना चांदी के लेटेस्ट रेट जारी, पता करें आज का भाव

ये पढ़ें: Stock Market Update: नहीं सुधरी बाजार की चाल, सेंसेक्स 337 अंक नीचे जाकर 54555 पर खुला, निफ्टी 16000 पार

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR